शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह का जन्म दिन मनाया

98

हनुमानगढ़। शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह का जन्म दिन सचखंड कॉन्वेंट स्कूल परिसर मे पूरी श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय समिति संस्थापक मलकीत सिंह मान ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को माला डालकर इंकलाब जिन्दाबाद के नारे लगाकर किया गया। जिसके पश्चात सभी बच्चो व स्टाफ में मिलकर केक काटकर भगत सिंह का जन्मदिन मनाया। विद्यालय संस्थापक मलकीत सिंह मान ने बच्चों को देश की आजादी के लिए शहीद भगत सिंह की और से जो जंग लड़ी गई थी उसके बारे मे जागरूक करते हुए कहा कि आज भी हम सबको भगत सिंह जैसा बनकर देश की रक्षा करने के लिए तैयार रहना चाहिए। विद्यालय प्रिंसिपल रमेश पारिक ने कहा कि सरदार भगत सिंह के विचार आज भी प्रासंगिक है। बच्चों को महापुरुषों से प्रेरणा लेने और उनके बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बच्चों ने सरदार भगत सिंह को नमन किया। इस मौके पर सचिव हरवीर सिंह उपप्राचार्य हरिता सहगल अंजना कपिला ब स्टाफ ने भाग लिया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।