शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह प्रासंगिक रूप में युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत – विधायक

0
116
हनुमानगढ़। गुरूवार को हनुमानगढ़ के निकट गांव मक्कासर में भगत सिंह चौक पर शहीदे आजम भगत सिंह की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच बलदेव मक्कासर ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गणेशराज बंसल, नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां, कामरेड़ रामेश्वर वर्मा, सीटू राज्य उपाध्यक्ष आत्मा सिंह, पार्षद बलराज सिंह दानेवालिया, स्वाभीमान जनजागृति एकता मंच के प्रदेशाध्यक्ष नारायण नायक, इन्द्रजीत सिंगला, दर्शन सिंह पहलवान, सतीश सिंगला, सुभाष गोदारा, ओम स्वामी सहित समस्त ग्रामीणों, पंचों ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच बलदेव सिंह मक्कासर ने बताया कि गांव में नवाचर के दौर के दौरान विद्यार्थियों के लिए आधुनिक वातानुकूलित लाईब्रेरी का निर्माण करवाया गया है और उसी के पास भगत सिंह की प्रतिमा भी बनाई गई है। उन्होने कहा कि पढ़ने वाले विद्यार्थियों को हर समय नौजवान दिलों की धड़कन भगत सिंह दिखेगे, जिससे युवाओं में नये जोश का संचार तो होगा, साथ ही युवा अपनी आजादी किस कीमत पर मिली है, उसे भी नही भूलेगे और भगत सिंह के दिखाये रास्ते को अपनायेगे। विधायक गणेशराज बंसल ने कहा कि सरपंच बलदेव मक्कासर ने जो आदेश किया उसे सदेव पूरा किया गया है और भविष्य में भी किया जायेगा।
उन्होने कहा कि भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय सीमा तक नौजवानों के प्रेरक है। समाजवाद की कल्पना करने वाले शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह आज प्रासंगिक रूप में नौजवानों में जोश भरते हैं। उन्होने ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि ग्रामीणों ने जो भरोसा उन पर जताया है, उसे कभी टूटने नही दिया जायेगा व गांवों को भी शहरों की तर्ज पर सुदृढ़ करने का काम किया जायेगा। कामरेड़ रामेश्वर वर्मा ने कहा कि शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की ओर से इंकलाब जिदाबाद के नारे के साथ शहादत के गीत मेरा रंग दे बसंती चोला.. आज भी युवाओं में जोश भरता है। भगत सिंह रंग भेद, जातपात को नष्ट करके समाजवाद की रचना की कल्पना करते थे। इसीलिए भगत सिंह हमेशा युवाओं तथा नौजवान पीढ़ी के साथ साथ राष्ट्रवाद की भावना रखने वाले सभी लोगों को के प्रेरक बने रहेंगे।
नगरपरिषद सभापति सुमित रिणवंा ने कहा कि शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह को सही मायने में समझना है तो उनकी किताबें पढ़ें और सरपंच बलदेव मक्कासर ने इसी सोच के साथ लाईब्रेरी के पास भगत सिंह की प्रतिमा का निर्माण करवाया है जो सराहनीय है। कार्यक्रम के अंत में सरपंच बलदेव मक्कासर, बीएस पेन्टर, सुभाष गोदारा, ओम स्वामी, सोहन सिंह, ओमप्रकाश गोदारा, सतीश सिंगला ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर ओमप्रकाश गोदारा, वेद मक्कासर, विनोद वर्मा, लालचंद देवर्थ, पलविन्द्र सिंह, गणपत राम, रोशन लाल शर्मा, जगदीश तंवर, बेअंत सिंह, गुरविन्द्र सिंह, निशान सिंह, गुरदीप सिंह, तारादत्त शर्मा, इकबाल सिंह, बहादुर सिंह चौहान, गिरदौर सिंह, हरदेव सिंह, दर्शन सिंह पलहवान, कुलदीप सिंह औलख, नूर आलम, भूराराम वर्मा, जंगीर सिंह पटवारी, रजवंत सिंह, हेतराम, विक्कीराम, मगर सिंह, प्रीतम सिंह, हरीराम मेघवाल व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।