शहीद भगतसिंह नवग्रह आश्रम कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन ।

448

रायला नशामुक्ति सयोजक भदाला ने नशा मुक्त ओर मृत्यु भोज नही खाने की शपथ दिलाई।
संवाददाता भीलवाड़ा। रायला थाना क्षेत्र के तथा भीलवाड़ा जिले के आसींद तहसील के मोती बोर का खेड़ा ग्राम में सोमवार से 19 मार्च तक शहीद भगत सिंह नवयुवक मंडल नवग्रह आश्रम कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन का उद्घाटन हुआ । सोमवार सायंकाल कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ , जिसमें मुख्य अतिथि भीलवाड़ा डेयरी के पूर्व चेयरमैन रतनलाल चौधरी, भीलवाड़ा नशा मुक्ति संयोजक नारायण लाल भदाला अगरपुरा , ईरास एवं कालियास के पंचायत समिति सदस्य महेंद्र जाट एवं चरणसिंह चौधरी, पालडी ग्राम पंचायत के सरपंच हंसराज रांदेडा, कालियास ग्राम से उद्योगपति राजू शर्मा एवं शिवजी रावणा राजपूत मुकेश डिया , हैप्पी डूंगरवाल के आतिथ्य में समारोह हुआ । वही श्री नवग्रह आश्रम के संस्थापक हंसराज चौधरी व पूर्व डेयरी चेयरमैन के द्वारा सभी खिलाड़ियों परिचय किया ओर राष्ट्रीय गीत की धुन में प्रतियोगिता का आगाज शुरू किया गया । अतिथियों ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता को ताकत व दिमाग से ही खेला जा सकता है , खिलाडी हमेशा अपनी सहानुभूति व अनुशासन से खेल को खेलना चाहिये । खेल खेलते हुए आपसी मतभेद नहीं करना है व आपसी एक दूसरे खिलाड़ियों का सहयोग करना चाहिए ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।