50 लाख रुपए की लागत से होने वाले भगत सिंह चोंक के नवनिर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ
हनुमानगढ़।जंक्शन के ह्रदय स्थल शहीद भगत सिंह चोंक के पुनः निर्माण कार्य का उदघाटन नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल,निर्माण कमेटी अध्यक्ष सुमित रिणवा,पार्षद हिमांशु महृषि,कौर सिंह खोसा ने सयुंक्त रूप से किया।सभापति गणेशराज बंसल ने बताया कि चोंक के सौन्दर्यकरण के लिए 50 लाख रुपए खर्च होंगे और निर्माण कार्य के पश्चात उक्त चोंक भव्य चोंक के रूप में विकसित होगा।बंसल ने बताया कि चोंक पर शहीद भगत सिंह की साढ़े सात फुट ऊंची ब्रासमेटल ( कांसे व मेटल) की मूर्ति स्थापित की जाएगी जो अलीगढ़ से बनकर आएगी।गणेशराज बंसल ने बताया कि आवागमन को सुचारू बनाने व चोंक की सुरक्षा के लिए चोंक की गोलाई सवा मीटर कम रखी गयी है। गणेशराज बंसल ने बताया कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए उक्त चोंक को आधुनिक तरीके से बनाया जाएगा। आकर्षिक रूप से बनाया जायेगानिर्माण कमेटी अध्यक्ष सुमित रिणवा ने बताया कि निर्माण कार्य के पश्चात उक्त चोंक शहर के सौन्दर्यकरण को चार चांद लगायेगा ।रिणवा ने बताया कि चोंक के सौन्दर्यकरण के लिये इंटरलाॅकिंग,पेड़ पौधे व लाईटों से विशेष सजावट की जाएगी। निर्माण 50 लाख रूपये की लागत से होगा ओर शहर के विकास व सौन्दर्यकरण में किसी भी तरह का समझौता नही किया जायेगा।उन्होंंने बताया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाये रखने के लिए तकनीकी विशेषघो की विशेष टीम का गठन किया जायेगा जो समय समय पर गुणवत्ता की जांच करेंगी।इस दौरान अधिशाषी अभियंता अजय शर्मा,सहायक अभियंता मेघराज गर्ग, कनिष्ठ अभियंता, विनोद पचार, आर्किटेक्ट शुभम गोयल, सरपंच सुधीर पुनिया,ठेकेदार पवन थरेजा आदि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।