हनुमानगढ़। वार्ड नंबर 14 स्थित शहीदे आजम भगत सिंह मार्ग रोड़ लाईटों की जगमग से रोशन हुआ। सभापति गणेश राज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा, पार्षद मंजू रणवा सहित समस्त वार्डवासियों द्वारा संयुक्त रूप से वार्ड 14 स्थित चन्ना पीर दरगाह से खालसा कॉलेज तक संयुक्त रूप से शहीद ए आजम भगत सिंह मार्ग पर लगाए गए ट्यूबलर पोल का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस अवसर पर वार्ड के गणमान्य नागरिकों द्वारा सभापति गणेशराज बंसल व अतिथियों का माल्यार्पण कर वार्ड के सौंदर्यीकरण और विकास हेतु किया उनका स्वागत तथा आभार व्यक्त किया गया। पार्षद मंजू रिणवा द्वारा वार्ड वासियों की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट कर सभापति गणेश राज बंसल का विशेष आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त मार्ग पर 25 ट्यूबलर पोल लगाए गए है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभापति गणेशराज बंसल ने कहा शहर के सौन्दर्यकरण व विकास के लिए नगरपरिषद बोर्ड वचनबद्ध है। इसी विकास की श्रृंखला में नगरपरिषद द्वारा शहर की प्रत्येक सड़क को लाईटों की रोशनी से रोशन किया है जिससे अपराधिक घटनाओं में कमी आयेगी। निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवा ने कहा नगरपरिषद द्वारा शहर के सौन्दर्यकरण व विकास के लिए अनेकों प्रोजेक्ट तैयार है जिन्हे मूर्त रूप देना शेष है। उन्होने कहा कि शहर के सौन्दर्यकरण को चार चांद लगाता भगत सिंह चौक व आईसलैण्ड पार्क की तर्ज पर टाउन का भारतमाता चौक व अग्रसैन पार्क निर्माण करवाया जा रहा है जिनके तैयार होते ही शहर के सौन्दर्यकरण में एक बड़ा कदम होगा। कार्यक्रम का संचालन भारत भूषण कौशिक द्वारा किया गया। इस अवसर पर मलकीत सिंह मान, शेर पाल सिंह, पवन अग्रवाल, प्रदीप महर्षि ,श्री राम कनोडिया, धनुज रणवा, गुरप्रीत कौर ,ममता कौशिक, दीक्षा चौधरी, कुलबीर कौर ,आशा कलोडिया ,हरजिंदर कौर, उषा कटारिया ,शालू,केकई , पूनम, अमन ,रज्जो ,सरोज शर्मा ,सुमित्रा पारीक, रणजीत ,सुखपाल , निशा ,मनप्रीत कौर, सावित्री जालप,सुरेश शर्मा ,डीपी कटारिया, संदीप बिंदल ,हनुमान बिश्नोई ,अशोक पारीक, विजय गुप्ता ,पंडित विकास शर्मा ,बनवारी कूकना ,गुरचरण धुडिया, मनोज शर्मा, ओमप्रकाश कनोडिया, पृथ्वी सिंह ,गुरसेवक सिंह ,प्रेम दाधीच ,महेंद्र पाल ,कश्यप सहारन, आदित्य चौधरी ,दिनेश कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।