शाहपुरा-चम्बल की टँकी परिसर व चारागाह भूमि पर लगाये पौधे , सुरक्षा के लिये पट्टियों के टुकड़े लगाये रायला क्षेत्र के ईरांस में चारागाह भूमि में युवाओं के द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम किया।नेहरू युवा केन्द्र भीलवाडा खेल मंत्रालय भारत सरकार के तथा जिला युवा समन्वयक सुमित यादव के निर्दशानुसार बरसात के मौसम में क्लीन विलेज ग्रीन विलेज के विशेष अभियान में ग्रामीण क्षेत्र में युवा के द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है । इस अवसर पर नेहरू युवा मंडल के द्वारा विशेष अभियान में चारागाह व भैरु नाथ मंदिर परिसर में तीन दर्जन से अधिक पौधे रोपित कर पौधरोपण कार्यक्रम का आगाज किया गया । जिसमे छायादारपौधे लगाए गए ।
कार्यक्रम में नेहरू युवा मंडल के अध्यक्ष सांवर मल जाट ने कहा कि पौधरोपण के माध्यम से ही प्रकृति से जुड़ा जा सकता है। उन्होंने सभी को पर्यावरण बचाने के लिए पौधे लगाना जरूरी है एक वटवृक्ष सौ सवा सौ साल तक हराभरा रहता तथा छाया सुकून देता है । मौके पर सभी को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रकृति के साथ अपने संबंध बनाये रखने होगें तथा अपने परिवार के सदस्यों के जन्मदिन या पुण्यतिथि पर एक वृक्ष लगाना है तभी हम अपना जीवन सफल बना सकते है।
नेहरू युवा केन्द्र भीलवाडा के आसीन्द ब्लॉक स्वयं सेवक मुकेश जाट ने कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूक होना जरूरी है आसपास पोधो की कटाई इतनी तेज है कि हर वर्ष लाखो पौधे लोगो के द्वारा कटाने के बाद भी नही लगाते है । ब्लॉक में हर वर्ष युवाओं के दौरा पौधे लगाकर सुरक्षा की शपथ लेते है और पोधो की देखरेख के साथ सर्दी गर्मी में पानी पिलाना व सुरक्षा करते है ।
इससे पूर्व गत वर्ष चारागाह भूमि लगाए 101 पौधे पूर्ण रूप से सुरक्षित है तथा अभी वर्ष के होने के बाद चारो तरफ कांटे की बाड़ेबंदी की गई तथा बुंदबुन्द सिचाई के माध्यम से ड्रिप सिंचाई लगाई गई ।
वही ग्राम पंचायत के सहयोग से ग्राम विकास अधिकारी नेमीचंद शर्मा के द्वारा नरेगा के तहत इस वर्ष चारागाह में सवा दो सौ पौधे लगाए गए है । जिसमे भिन्न भिन्न प्रकार के छायादार पौधे लगाए है तथा पोधो की सुरक्षा हेतु चारो तरफ कटीली बाड़े व जाली तारबंदी करके ओर पौधे लगाए जा रहे है ।
इस मौके पर आसीन्द नेहरू युवा मण्डल के ब्लॉक स्वंय सेवक मुकेश कुमार जाट , संस्थान के अध्यक्ष सांवर जाट , झबरकीया के सचिव भैरु गुर्जर , पुखराज जाट ,बाबूलाल , माधव जाट , शंकर जाट , राजेन्द्र जाट ,बद्री बलाई ,ओमप्रकाश जाट , दिलीप सेन , राजमल खटीक सहित युवा मंडल के सदस्यों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।