नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट का बुधवार को ऐतिहासिक फैसला आया। कोर्ट ने कहा है कि शारीरिक संबंध के लिए उम्र की सीमा नहीं घटाई जा सकती है। अपने फैसले में कोर्ट ने कहा कि नाबालिग पत्नी से संबंध बनाना बलात्कार दायरे में आता है। 18 साल से कम उम्र की पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाने को रेप माना जाएगा। कोर्ट का ये फैसला उस याचिका पर सुनाया गया जो एक NGO द्वारा लगाई गई थी। एक गैर सरकारी संस्था इनडिपेंडेट थाट ने धारा 375 (2) को शादीशुदा और गैर शादीशुदा 15 से 18 वर्ष की लड़कियों मे भेदभाव करने वाला बताते हुए रद करने की मांग की थी।
आईपीसी की धारा IPC375(2) के तहत 15 से 18 साल की पत्नी से उसका पति संबंध बनाता है तो उसे दुष्कर्म नहीं माना जाएगा, वहीं सुप्रीम कोर्ट ने आईपीसी की इस धारा को संशोधित करने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि बाल विवाह कानून (चाइल्ड मैरिज एक्ट) के मुताबिक, शादी के लिए महिला की उम्र 18 साल होनी चाहिए।
Sexual intercourse with wife below 18-years to be considered rape, says Supreme Court. pic.twitter.com/ElivwbTBmr
— ANI (@ANI) 11 October 2017
बता दें कि देश में विवाह की उम्र महिलाओं के लिए 18 और पुरुषों के लिए 21 साल रखी गई है। इससे कम उम्र में हुई शादी को जुर्म माना गया है। इंडियन पीनल कोर्ड के तहत मामले में दो साल की सजा हो सकती है। बावजूद इसके देश के बड़े शहरों में बाल विवाह का आंकड़ा 0.7 फीसदी बढ़ा है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में इसका ग्राफ 0.3 फीसदी घटा है।
अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:
- VIDEO: क्लीनिक में लड़की के साथ अश्लील हरकतें करता पकड़ा गया डॉक्टर
- PHOTO: वायरल हुई मलाइका अरोड़ा की बिकनी तस्वीरें
- GST और तेल कीमतों को खिलाफ 93 लाख ट्रक आॅपरेटर हड़ताल पर
- सावधान: फिर जेब में फट गया सैमसंग का मोबाइल, देखें वीडियो
- बिना इंटरनेट के इस्तेमाल करें Whatsapp, बस करना फोन के साथ ये छोटा सा काम
- हनीप्रीत ने कहा था- बाबा को सजा हुई तो दुनिया से देश का नक्शा मिटा देंगे: SIT
- Mail-Order Bride ऐसी वेबसाइट जहां लोग खरीदते हैं बीवियां..!
- ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर पत्थर से हमला, एरॉन फिंच ने ट्वीट की तस्वीर
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)