सिलाई मशीन का निशुल्क वितरण किया गया

0
107

हनुमानगढ़। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय स्टेट बैक द्वारा प्रायोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हनुमानगढ़ के निदेशक प्रेम सिंह पथरी ने अपने जन्मदिन पर संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी चयनित 10 प्रतिभागियों को व्यवसाय आरम्भ करने के लिए सिलाई मशीन का निशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एजीएम सुनील कुमार श्योराण, लीड बैक मुख्य प्रबंधक प्रदीप कुमार थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि वर्तमान में जहां जन्मदिन पर अनावश्यक खर्च कर धन की बर्बादी की जाती है, वही निदेशक प्रेम सिंह पथरी ने एक पहल की है जो बेहद सराहनीय कदम है।

आरसेटी निदेशक प्रेम सिंह पथरी ने जरूरतमंद प्रशिक्षणार्थियों को व्यवसाय आरम्भ करने के लिए दी जा रही सिलाई मशीन से प्रशिक्षणार्थियों को बेहद सहायता होगी। उन्होने कहा कि प्रेम सिंह पथरी ने एक नवाचार किया है और हम आशा करते है कि प्रेम सिंह पथरी भविष्य में भी इसी तरह के नवाचार संस्था में करते रहेगे। आरसेटी निदेशक प्रेम सिंह पथरी ने कहा कि मेरी लम्बे समय से इच्छा थी कि जरूरतमंद बेटियों को उनके पैरों पर खड़ा करने में मै अपने निजी प्रयास भी करू, इसी के तहत आज विशेष सर्वे पर 10 चयनित प्रतिभागियों को सिलाई मशीनों का वितरण किया गया है। उन्होने अतिथियों से अपील की कि आरसेटी से ऋण के लिए बैकों में भेजे गये आवेदनों को तुरन्त प्रभाव से अमल में लाया जाये, जिससे कि प्रशिक्षण प्राप्त किये गये प्रशिक्षणार्थी अपना व्यवसाय आरम्भ कर सके। इस मौके पर अनुदेशक मुकेश कुमार, अनुदेशक अनिल राठौड़, कार्यालय सहायक गणेश राम, रितिक अरोड़ा, सुरज व कुलदीप व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।