सीवरेज कार्य बना जनता के लिए जी का जंजाल

27

हनुमानगढ़। शहरवासियों की सुविधा हेतु शुरू की गई सीवरेज परियोजना अब लोगों के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है। हनुमानगढ़ जंक्शन की वीआईपी कॉलोनियों में शुमार दुर्गा कॉलोनी पिछले छह माह से सीवरेज कार्य की बदइंतजामी और लापरवाही की मार झेल रही है। अधूरा कार्य, टूटी हुई गलियाँ और गलियों में फैला गंदा पानी अब स्थानीय लोगों के लिए रोजमर्रा की मुसीबत बन चुका है। दुर्गा कॉलोनी में पिछले छह महीने से अधिक समय से सीवरेज कार्य चल रहा है, लेकिन यह कार्य अभी तक अधूरा पड़ा है। कॉलोनी के कई हिस्सों में गलियों को तोड़कर छोड़ दिया गया है और मलबा यथावत पड़ा है, जिससे ये क्षेत्र कूड़ेदान में तब्दील हो चुके हैं। वहीं, नालियों की निकासी बाधित होने से गंदा पानी सड़कों पर फैल गया है, जिससे पूरे क्षेत्र में बदबू और गंदगी का साम्राज्य कायम हो गया है। इस स्थिति ने क्षेत्रवासियों को न केवल असुविधा में डाला है, बल्कि मलेरिया, डेंगू और अन्य संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा भी बढ़ा दिया है। भाजपा नेता व पार्षद हिमांशु महर्षि ने इस मामले में नगर परिषद और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सीवरेज योजना की मॉनिटरिंग बेहद लचर है और यह योजना जनता के लिए ‘गले की फांस’ बन चुकी है। उन्होंने बताया कि दुर्गा कॉलोनी, जो कि कभी शहर की सबसे साफ-सुथरी और व्यवस्थित कॉलोनियों में गिनी जाती थी, अब सबसे अधिक बदहाल अवस्था में है। पार्षद ने आरोप लगाया कि उक्त कार्य बिना किसी प्लानिंग के किया जा रहा है, जिस कारण कार्य की धीमी गति, मलबा हटाने की अनदेखी और नालियों की सफाई न होना नगर प्रशासन की घोर लापरवाही को दर्शाता है। पार्षद महर्षि ने यह भी बताया कि वार्डवासियों द्वारा कई बार नगर परिषद अधिकारियों को शिकायतें दर्ज करवाई गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर पल्ला झाड़ लेते हैं, जिससे नागरिकों में गहरी नाराजगी व्याप्त है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सीवरेज कार्य पूरा नहीं किया गया और नालियों की निकासी की समस्या का समाधान नहीं निकाला गया, तो वार्डवासी प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे। स्थानीय निवासी भी प्रशासन के प्रति रोष व्यक्त कर रहे हैं। एक निवासी ने बताया, घर से निकलना मुश्किल हो गया है, हर तरफ कीचड़ और गंदा पानी भरा हुआ है, बच्चे बीमार पड़ रहे हैं और मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।