नाला निर्माण दुकानदारों के लिए बन गया गले की गांठ

0
117

हनुमानगढ़। संगरीया रोड़ पर बन रहा नाला निर्माण गत रात्रि हुई बारीश के कारण दुकानदारों के लिए गले की गांठ बन गया है। सोमवार को दुकानदारों ने एकत्रित होकर ठेकेदार के विरूद्ध रोष व्यक्त किया। दुकानदारों ने बताया कि नगरपरिषद शहर के विकास में कार्य कर रही है, परन्तु इस विकास में बरती जा रही ढिलाई और बिना मौसम की जानकारी लिये शुरू किये गये इस विकास के चलते दुकानदारों की बरसों की मेहनत पर पानी फिर गया है। दुकानदारों ने कहा कि मौसम विभाग से पूर्वनुमान के आधार पर चेतावनी दी थी कि आने वाले दिनों में मानसून आ रहा है और भारी वर्षा होने का अनुमान है, उसके बाद भी नाली निर्माण के लिए पट्टी गई जगह बारिश होने के कारण नहर बन चुकी है। इस इतना ही नहीं अब यह नहर दुकानदारों की दुकानों की नींवों को भी हिलाने का काम कर रही है।

उन्होने कहा कि दुकानों के थड़े तोड़कर दुकानों की नींव के बिल्कुल साथ यह नाला बनाया जा रहा है जिसके चलते बारीश आने के कारण दुकानदारों की दुकानों की नींव में पानी भर रहा है। उक्त संबंध में ठेकेदार से बात कर उक्त पानी को मशीनों के माध्यम से निकलवाने की अपील की तो ठेकेदार कोई सुनवाई नही कर रहा है। दुकानदारों ने चेतावनी दी कि अगर उक्त जगह से पानी निकालकर जल्द ही नाला निर्माण नही हुआ तो दुकानदारों चुप नही रहेगे और आन्दोलन के रास्ते को अपनायेगे। इस मौके पर पवन कुमार, किशन गावस्कर, रमेश जोड़ानी, किशनलाल, जनक, तरूण कुमार, नाजू, दीपू, सुनील कुमार, बाबू टेलर सहित अन्य दुकानदार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।