उदयपुर में उग्र हुआ हत्या के विरोध में प्रदर्शन, रोडवेज बसें फूंकी

0
800

राजस्थान: उदयपुर जिले के जावरमाइंस थाना क्षेत्र में रमेश पटेल हत्याकांड के बाद सोमवार को पटेल समाज का हिंसक रूप सामने आया। जिस कारण पुलिस ने कुछ क्षेत्रों की इंटरनेट सुविधा को बंद कर दिया है। जिनमें उनमें मावली, वल्लभनगर, डबोक, घासा, कैलाशपुरी, सराड़ा, जावरमाइंस, सलूम्बर, झल्लारा, सेमारी शामिल हैं। इस हिंसा में कई लोगों के घायल होने की खबर है।

बता दें, पिछले दिनों रमेश पटेल लापता हो गया था और चार दिन बाद उसका शव मिला। मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि इसमें अन्य आरोपित भी हैं जिन्हें पुलिस बचा रही है। सभी आरोपित मीणा समाज से हैं।

इसी के चलते पटेल समाज आक्रोशित हो गया था और सोमवार को जावरमाइंस-पिलादर क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति हो गई थी। पुलिस को लाठीचार्ज के बाद भीड़ को काबू करने के लिए रबड़ की गोलियां चलाई जिससे दो ग्रामीण घायल हो गए। पत्थरबाजी में थानाधिकारी सहित सात पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं। पुलिस के तीन वाहनों के अलावा राजस्थान रोडवेज की दो बसें भी फूंक दी थीं।

पुलिस महानिरीक्षक बिनीता ठाकुर ने कहा कि उग्र ग्रामीणों के पथराव एवं आगजनी की घटना के बाद पुलिस को मजबूरन रबड़ की गोलियां चलानी पड़ीं। बताया जा रहा है कि हिंसा के कारण पुलिस के चार जवानों को भी चोट आई है। हालांकि स्थिति काबू में बताई जा रही है।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं