बेरहम जीजा ने झाड़ियो में ले जाकर 7 वर्षीय साली से किया घिनौना काम

0
472

भीलवाड़ा: कहते है जब रिश्तों की रगो में बैमानी का खून दौड़ने लगे तो फिर अपने ही हैवान बन जाते है। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमे एक बेरहम जीजा ने अपनी ही 7 वर्षीय साली को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने केस दर्ज़ करते हुए आरोपी मामा को गिरफ्तार कर सलाखों की पीछे पंहुचा दिया है।

यह ख़ौफ़नाक मामला राजस्थान भीलवाड़ा जिले के आसींद के निकटवर्ती धोली गांव का है। जानकारी के मुताबिक स्कूल से घर आ रही 7 वर्षीय साली को जीजा ने बीच रस्ते से ही अगवा कर लिया। फिर सुनसान जगह पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी। हैवान जीजा का जब इतने से भी मन नही भरा तो उसने साली के सिर को पत्थरो से कुचल दिया ताकि शव की पहचान न हो और उसकी घिनोनी करतूत किसी को पता न चले।

इधर परिजनों ने घर से गायब बेटी की शिकायत पुलिस में दर्ज़ कराई तभी बेटी की लाश झाड़ियो से बरामद होने परिवार में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पहुच कर शव बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही साली की हत्या के जुर्म में आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर केस दर्ज़ लिया गया है। मामले की आगे की तफ्तीश की जा रही है।