51 कलश के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुभारम्भ

0
254

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। खेडा हेतम में 5 वी बार 51 कलश यात्रा झुलस के साथ सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 8 दिसम्बर से शुरू हुई जो 14 दिसम्बर तक चलेगी। कथा वाचक महाराज श्री केदार महाराज आनदं धाम ख़ामोर के द्वारा दोपहर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक वह श्याम को 8 बजे से 11 बजे तक चलेगी इस दोहरान महावीर जाट शिवराज शर्मा लाला राम प्रजापत रतन माली जीवनराम जाट गंगाराम माली विनोद माली आदि ग्रामीण मौजूद थे आयोजक कर्ता खेडा हेतम निवासी देबी लाल माली ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा सात दिवसीय कथा आयोजन किया जारहा श्रीमद् भागवत कथा मे आसपास के ग्रामीण कथा सुनने पधारे व कथा का आनंद ले ।भगत प्रकृति प्रेमी देवीलाल माली द्वारा शमशान भूमि करणी सागर तालाब पर 151 पेड़ पौधे लगा चुके हैं उपखंड अधिकारी द्वारा पारितोषित भी दिया जा चुका है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।