सात दिवसीय एनएसएस कैम्प शुरू, मतदान के प्रति किया जागरूक

0
132

हनुमानगढ़। सरस्वती कन्या उमा विद्यालय हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विशेष शिविर की शुरुआत मंगलवार को हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनकल्याण समिति के सचिव अमरनाथ सिंगला, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र बंसल डिम्पल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य प्रेरणा रस्तोगी ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। प्रबंध समिति के सचिव अमरनाथ सिंगला ने स्वयंसेविकाओं को शपथ दिलवाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्या प्रेरणा रस्तोगी ने विशेष शिविर की गतिविधियों व लक्ष्य से स्वयंसेविकाओ को अवगत करवाया। स्वीप गतिविधि के तहत (लोकसभा चुनाव 2024) हेतु (मतदान जागरूकता) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वीप प्रभारी प्रकाशचंद शास्त्री, कर्मजीत सिंह, शैलेन्द्र कुमार (तहसीलदार), सद्‌दाम हुसैन एवं स्वीप टीम के द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर प्रभारी रेणु सिंगला के निर्देशन में स्वयंसेविकाओं द्वारा विद्यालय परिसर में श्रमदान किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।