सात दिवसीय ई-योग शिविर सम्पन्न

0
345

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में आदर्श विद्या मन्दिर शाहपुरा द्वारा आयोजित शाहपुरा संकुल का सात दिवसीय ई-योग शिविर आज भगवान सिंह विवेकानन्द केन्द्र प्रांत प्रमुख के मुख्य आतिथ्य मंा सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वन्दना द्वारा की गई। अतिथि परिचय विद्यालय खेल प्रभारी अशोक कुमार शर्मा द्वारा किया गया। इस शिविर में संकुल के सभी आचार्य/दीदी अभिभावक व भैया/बहिनों ने हिस्सा लिया। शाहपुरा संकुल योग प्रमुख ओमप्रकाश छीपा ने क्रियात्मक सत्र के दौरान सभी प्रतिभागियों को आसन प्राणायाम एवं योग क्रियाओं का अभ्यास करवाया साथ ही सात दिवसीय ई- शिविर का प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भगंवान सिंह ने बताया कि योग से पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव को दूर किया जा सकता है योग क्रियाओं द्वारा वर्तमान में व्याप्त अनेको रोगो से पूर्णत निजात पाया जा सकता है साथ ही व्यक्ति के जीवन में आॅक्सीजन का कितना महत्व है यह भी बताया। भारतीय जीवन मूल्य से देश का विकास कैसे संभव हो सकता है। उन्होने बताया बलवान व्यक्ति की सभी सुनते है दुर्बल की कोई नही सुनता हमें भारत माता के सच्चे सपूत बनकर ध्येय को प्राप्त करना चाहिए हमें आने वाले समय को अच्छा बनाना है। 21 जुन 2021 योग दिवस के उपलक्ष में विद्यालय के सभी आचार्य/दीदी ने भी योगाभ्यास किया। कार्यक्रम के अन्त में संकुल प्रमुख कपिल निम्बार्क ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में देवराज सिंह राणावत सचिव भी.वि.भा.शि.स. भंवर सिंह राणावत सह सचिव भी.वि.भा.शि.स. भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार शर्मा ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।