दिनकर काव्यपाठ प्रतियोगिता में राजस्थान के सात बच्चों ने वरिष्ठ वर्ग मैदान मारा

0
592

संवाददाता भीलवाड़ा। देश की नौनिहाल पीढ़ी के मुख से दिनकर की कविताएँ सुनकर काव्यनाद यूट्यूब चेनल कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने अभिभूत होकर कहा कि जो 4444 बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं, यही कल भारत के नए दिनकर होंगे। उन्होंने कहा कि घर घर से अफजल नहीं घर घर से दिनकर निकलेगा।
देश की सबसे बड़ी मंचीय कवियों की संस्था राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित दिनकर काव्यपाठ प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में राजस्थान के 9 प्रतियोगियों ने भाग लिया और 7 ने श्रेष्ठ चयनित प्रस्तोताओं में स्थान सुनिश्चित किया। कनिष्ठ वर्ग के प्रतियोगिता प्रणाम 27 सितंबर को साईं काल 6रू00 बजे काव्यनाद कार्यक्रम के अंतर्गत घोषित किए जाएंगे।
संस्था के प्रांतीय महामंत्री किशोर पारीक ने बताया कि युवा पीढ़ी के लिए साहित्यिक प्रोत्साहन की इस शानदार काव्य वाचन प्रतियोगिता में अखिल भारतीय स्तर पर राजस्थान से वरिष्ठ वर्ग के 273 और कनिष्ठ वर्ग के 217 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि काव्यनाद के अंतर्गत यूट्यूब पर प्रसारित कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ अशोक बत्रा ने देश के 30 श्रेष्ठ प्रस्तोताओं के नाम घोषित किए। इस सूची में देश के किसी भी प्रदेश से अधिक राजस्थान के 7 प्रतिभागी मैदान मारने में सफल रहे। इनमें छठे स्थान पर बाँसवाड़ा की रोहिणी प्ंड्या, नौवें स्थान पर प्रतापगढ़ की पायल पंडित, दसवें स्थान पर नाथद्वारा के नव्य महाकाली, ग्यारहवें स्थान पर डूँगरपुर की ध्रुविका व्यास, बारहवें स्थान पर जोधपुर के सौम्य त्रिपाठी, तेहरवें स्थान पर प्रतापगढ़ की पलक सोनी और और सत्रहवें स्थान पर अजमेर की सिद्धि शर्मा रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।