सेवादल कांग्रेस द्वारा राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी का जोरदार स्वागत

0
154

संवाददाता भीलवाड़ा। उपनगर पुर में आज नाथद्वारा से भीलवाड़ा आने के दौरान उपनगर पुर में कांग्रेस सेवा दल द्वारा राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी का गुलदस्ता वह मेवाड़ी पगड़ी के साथ ढोल नगाडों से भव्य स्वागत किया गया इस दौरान भीलवाड़ा जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं विधानसभा के प्रत्याशी अनिल डांगी पूर्व प्रधान व जिला उपाध्यक्ष भंवर लाल गर्ग एवं DMFT सदस्य मोहम्मद हारून रंगरेज व पुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रोशनलाल महात्मा सेवादल के जिलाध्यक्ष योगेश सोनी महावीर व्यास पुलकित टेलर राजेश कणावर्ट समाजसेवी मुकेश नारायणी वाल पंडित रविशंकर पौराणिक मोहित लक्षकार कालूराम पारीक मुरली व्यास दयाराम माली उमेद लाल सिघंवी मिट्ठू लाल माली उगम विश्नोई रफीक पठान सत्यनारायण विश्नोई भेरु लाल जाट पप्पू बिश्नोई लादू हरिजन कैलाश हरिजन असलम सोरगर नंद दास वैष्णव मनोज छिपा सागर छिपा भेरूलाल सेन ईश्वर सेन महिला कार्यकर्ता आदि लोग उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।