सेवा भारती समिति नें किया पदवेश वितरण

0
260

संवाददाता भीलवाड़ा। सेवा भारती समिति भीलवाड़ा के तत्वावधान में भामाशाह मोहन गुरनानी के सहयोग से आज खेड़ाखूँट माताजी बाल संस्कार केंद्र हरिजन बस्ती(एफ सी आई गोदाम) पर सेवा भारती के महानगर अध्यक्ष केलाश चंद्र जी खोईंवाल की अध्यक्षता ,समाजसेवी मोहन जी गुरनानी के विशिष्ट आथित्य, विभाग मंत्री अशोक कुमार सेन के सानिध्य व महानगर मंत्री राजकुमार स्वर्णकार व समिति के पथिक नगर अध्यक्ष भेरू प्रसाद पारीक के नेतृत्व में लगभग 100 बालक बालिकाओं व उनके अभिभावकों को पदवेश(जूते व चप्पल) का वितरण किया गया। सेवा भारती के सह जिलामंत्री बसंती लाल पोरवाल ने बताया कि इस अवसर पर सेवा भारती के महानगर उपाध्याक्ष सत्यनारायण स्वर्णकार, महा नगरसहमंत्री श्यामसुंदरसिंह यादव, जिलामंत्री ओम प्रकाश अग्रवाल एवं कोलोनी वासी भवानी सिंह संस्कार केंद्र शिक्षिका कोमल गँवारिया सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्तिथि रही।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।