मेलबोर्न: सेरेना विलियम्स ने साल के पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में सिंगल्स का टाइटल अपने नाम कर लिया है। फाइनल मैच में उन्होंने अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स को 6-4, 6-4 से सीधे सेटों में हरा दिया। ग्रैंड स्लैम फाइनल में दोनों बहनें 9 बार भिड़ीं हैं और सेरेना ने 7 बार जीत हासिल की है। ये सेरेना के करियर का 23वां ग्रैंड स्लेम सिंगल्स टाइटल है।
इस खिताब की बदौलत सेरेना एक बार फिर दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गई। एंजेलिक कर्बर ने पिछले साल सितंबर में सेरेना के साढ़े तीन साल तक शीर्ष पर बने रहने के क्रम को तोड़ा था। टेनिस कोर्ट पर सेरेना और वीनस एक दूसरे की बड़ी प्रतिद्वंद्वी रही हैं। मेलबर्न में 19 साल पहले जब सेरेना ने ग्रैंडस्लैम में पदार्पण किया था जो दूसरे दौर में ही उनकी बहन वीनस ने उन्हें हरा दिया था। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे के खिलाफ नौ मेजर फाइनल खेले और इस दौरान काफी उतार चढ़ाव भी देखे।
- इस मैच को जीतने के बाद विलियम्स बहनों के नाम पर कुल 30 ग्रैंड स्लैम हो गए हैं।
- इनमें से सेरेना ने जहां अपने करियर में 23 ग्रैंड स्लैम तो वहीं वीनस ने 7 ग्रैंड स्लेम सिंगल्स खिताब जीते हैं।
- इससे पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में दोनों बहनों के बीच मुकाबला साल 2003 में हुआ था। उसमें भी सेरेना ने बाजी मारी थी।