सेरेना विलियम्स ने रेडिट के सह-संस्थापक संग की सगाई

354

टेनिस इतिहास की सबसे कामयाब खिलाड़ियों में शुमार सेरेना विलियम्स ने साल के अंत में अपनी सगाई की जानकारी दी। पूर्व नंबर वन खिलाड़ी सेरेना ने रेडिट के सह-संस्थापक एलेक्सिस ओहानियन से सगाई कर ली है।

सेरेना ने फेसबुक पर अपनी सगाई की बात बताते हुए कहा कि एलेक्सिस उन्हें रोम ले गए। उन्होंने बताया, ‘यहां उन्होंने मेरे सामने शादी का प्रस्ताव रखा। उनके इस प्रस्ताव को मैंने हां कर दी।’

एलेक्सिस ने सेरेना के लिए यह तस्वीर रेडिट पर डाली है….alexisserena

इसके जवाब में सेरेना ने यह कविता लिखी 

I came home

A little late

Someone had a bag packed for me

And a carriage awaited

Destination: Rome

To escort me to my very own “charming”

Back to where our stars first collided

And now it was full circle

At the same table we first met by chance

This time he made it not by chance

But by choice

Down on one knee

He said 4 words

/And/r/isaidyes

ये भी पढ़ें: विराट-अनुष्का का सगाई से इनकार, देखिए Video

साल 2016 सेरेना के लिए काफी खास रहा क्योंकि इसी साल उन्होंने सातवां विंबलडन एकल खिताब जीता और 22वां ग्रैंड स्लैम एकल खिताब भी अपने नाम किया। हालांकि इस साल उनकी रैंकिंग में बादशाहत भी खत्म हुई। इस साल उन्हें नंबर वन रैंकिंग खोनी पड़ी और वह दूसरे नंबर पर खिसक गई।