सितंबर माह को मनाया गया पोषण माह के रूप में , हुआ व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन

0
166

हनुमानगढ़। पोषण माह के तहत शुक्रवार को जंक्शन में महिला विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय व्यंजन प्रतियोगिता व पोषण मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयंती सोलंकी, सीडीपीओ सुनीता शर्मा थी। कार्यक्रम के तहत आगनबाड़ी महिलाओं ने राज्यसरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए आने वाले पोष्टिक आहार से विभिन्न तरह के व्यंजन बनाई जिसकी प्रदर्शनी लगाई गई। इसी के साथ साथ पोषण माह व पोष्टिक आहार को दर्शाती रंगोली भी बनाई, जिसे अतिथियों ने खुब सराहा। महिला पर्यवेक्षक कमलजीत कौर ने बताया कि 01 से 30 सितम्बर तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आगनबाडी पर उपलब्ध पोषाहार के संबंध में आमजन को जानकारी दी गई और शुक्रवार को व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने पोष्टिक आहार से स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किये गये। उन्होन बताया कि मिलेट्स के व्यंजन की आयोजित प्रतियोगिता में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। अतिथियों ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बनाए गए व्यंजनों का अवलोकन करते हुए उनके कार्यों की सराहना की गई। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य श्री अन्न/मिलेट्स के उपयोग को जन सामान्य में बढ़ावा देना है।इस मौके पर महिला पर्यवेक्षक रजनी, पुष्पा, टीना, जगदीश, गुलजारा, अनुराधा बिश्नोई, अरविंदर, मधु महाजन मौजूद थे। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल सियाग, किरण शर्मा, सविता का विशेष सहयोग रहा

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।