Home भारत बाजार खिला, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

बाजार खिला, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

0
128

आज शेयर बाजार पर रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का असर कम होता दिखा।लगातार चल रही गिरावट के दौरान आज बाजार संभले। बाजार सुबह से ही रिकवरी करने की कोशिश करने के लिए हरे निशान पर ही बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 1223 अंक की तेजी लेते हुए 54,647 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 332 अंकों की उछाल भरकर 16,325 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले कारोबार की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 148 अंकों की बढ़त के साथ 53,573 के स्तर पर खुला था। अभी भी निवेशकों में डर का माहौल है, निफ्टी सूचकांक ने 40 अंक की तेजी के साथ 16,053 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1000 अंक की बढ़त लेकर ही कारोबार करता रहा। गौरतलब है कि बीते कारोबारी सत्र मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स 581 अंकों की बढ़त के साथ 53,424 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी सूचकांक 150 अंक की तेजी के साथ 16,013 के स्तर पर बंद हुआ था। लंबी अवधि के निवेशक इसे अवसर के तौर पर भी देख रहे हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।