सेंसेक्स पहली बार 73 हजार के पार, इस एक कपंनी के शेयरों में 11% ज्यादा तेजी

0
262

शेयर बाजार (Share Market Today) ने आज यानी 15 जनवरी को ऑलटाइम हाई बनाया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 73,288 और निफ्टी ने 22,081 का स्तर छुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट देखने को मिल रही है। हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

आज IT शेयर्स में शानदार तेजी है। विप्रो के शेयर में 11% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयरों में ये तेजी तिमाही नतीजों के बाद नजर आ रही है। वहीं टेक महिंद्रा के शेयर में भी 5% से ज्यादा की बढ़त है।

इससे पहले शुक्रवार यानी 12 जनवरी को भी शेयर बाजार ने ऑलटाइम हाई बनाया था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 72,720 और निफ्टी 21,928 के स्तर तक पहुंचा था। बाद में ये थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 847 अंक चढ़कर 72,568 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 247 अंक चढ़कर 21,894 के स्तर पर बंद हुआ था। IT और सरकारी बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी रही।

ये भी पढ़ें: मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज का IPO अगले हफ्ते ओपन होगा, जानें इसके बारें में सबकुछ

आपको बता दें,  मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज से ओपन हो गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।