साइकिलिंग की सीनियर, जूनियर और सब जूनियर प्रतियोगिता आयोजित

0
165

हनुमानगढ़।  जिला साइकिलिंग संघ के तत्वाधान में  मंगलवार को साइकलिंग की सीनियर, जूनियर और सब जूनियर (रोड) प्रतियोगिता का आयोजन  डिस्ट्रिक्ट पार्क अबोहर – संगरिया बायपास रोड पर किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार, विशिष्ट अतिथि सहायक अभियंता दीपक सिंह  एव कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक राजपाल सिंह थे द्य कार्यक्रम उद्घाटन सत्र के अतिथियों ने झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया द्य जिला साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष मदनलाल सुथार ने बताया कि 14 वर्षीय बालक वर्ग में राहुल कुमार प्रथम ,लक्ष्य शर्मा द्वितीय एवं हिमांग तृतीय स्थान पर रहे द्य 18 वर्षीय बालक वर्ग में आदित्य धानका प्रथम, जयदेव द्वितीय एवं तरुण कुमार तृतीय स्थान पर रहे द्य बालिका वर्ग में खुशबू प्रथम  एव पारुल वर्मा द्वितीय स्थान पर रही द्य 18-23 वर्षीय में विजेंद्र गोदारा प्रथम एवं साहिल द्वितीय स्थान पर रहे द्य 19 वर्षीय बालिका वर्ग में अनीता सुथार प्रथम स्थान एवं बालक वर्ग में पवन सिंह प्रथम स्थान रहे है । जिला साइकिलिंग संघ के सचिव दलीप वर्मा ने बताया कि जिला स्तर के विजेता खिलाड़ी आगामी 17 – 18 दिसंबर को बीकानेर में राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगेद्य इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया  ।  इस अवसर पर जिला साइकिलिंग संघ के संयुक्त सचिव योगेंद्र सिंह, कोच सुशील निम्मीवाल, बलदेव सिंह, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विजय कुमार  मोयल,स्वाभिमान सिंह, मनीष कुमार सुथार, भूपेंद्र बज्रोत, वीरेंद्र पाल शर्मा ,तेज नारायण सहित अनेक युवाओं ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।