सेवानिवृत्ति पर वरिष्ठ पत्रकार शूरवीर का सम्मान

0
220

हनुमानगढ़। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब की बैठक टाउन स्थित अरोड़वंश धर्मशाला में जिलाध्यक्ष राजू रामगढिय़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मीडियाकर्मियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। क्लब सदस्यों ने इन मुद्दों पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। बैठक के दौरान क्लब सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार पृथ्वीराज शर्मा ‘शूरवीरÓ के सेवानिवृत्त होकर गृहनगर लौटने पर क्लब सदस्यों की ओर से सम्मान किया गया। इस मौके पर क्लब सदस्यों ने पृथ्वीराज शर्मा के कार्यकाल को याद करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पृथ्वीराज शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज की पत्रकारिता में काफी बदलाव आ चुके हैं और आज आवश्यकता है कि पत्रकार पत्रकारिता की मूल भावना से खिलवाड़ न करे और आज की चुनौतियों का डटकर सामना करे। बैठक में क्लब संरक्षक मदन अरोड़ा, बालकृष्ण थरेजा, उपाध्यक्ष विशु वाट्स, सचिव विकास आचार्य, कोषाध्यक्ष सुनील धूडिय़ा, सदस्य हेतराम इंदलिया, मनीष शर्मा, निर्मल सिंह, अश्विनी डूमरा आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।