शाहपुरा शाहपुरा उपखंड जिला मुख्यालय के दे सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक शाहपुरा की शाखा ब्रांच के समस्त व्यवस्थापक को सहकार के समृकी परिकल्पना के तहत एवं एचसीओ एल एन सी ओ एल एवं बी बी एसएसएलकी सदस्यता ग्राम सेवा सहकारी समितियो को दिलवाने एवं पंजीकृत समितियो को कार्य करने के लिये प्रोत्साहन हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया।शाखा प्रबन्धक रामपाल बिड़ला के द्वारा केन्द्र सरकार के सहकारिता मंत्रालय के अन्तर्गत बहुराज्यीय सहकारी समितियों एच सी ओ एल,एनसीओएल एवंबीबीएसएसएल कि स्थापनाके उद्देश्य, संरचना, प्रवर्तक एवं सदस्यता के बार में विस्तार से चर्चा की गयी इस मौके पर लक्ष्मण खारोल विज्ञानलाल जाट,रामदेव माली, प्रहलाद माली, जखदेव गुर्जर नरेद्रओम प्रकाश खारोल, रतनलाल शर्मा, रामलाल प्रजापत आदि व्यवस्थापक मंजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।