सीटू के स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती के अवसर पर सेमीनार का आयोजन

0
411

हनुमानगढ़। टाउन जनशक्ति भवन में सीटू के स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती के अवसर पर सेमीनार का आयोजन हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीटू के इतिहास पर विस्तार से चर्चा की। उन्होने बताया कि 30 मई 1970 को सीटू की स्थापना से ही देश के मजदूर वर्ग के हक्को को दिलाने के लिए मजदूर वर्ग को संगठित कर संघर्ष की राह पर उतरा व मजदूर वर्ग की शोषण से पूर्व मुक्ति का रास्ता दिखाया है और तय किया कि 26 नवंबर 2020 देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल में हनुमानगढ़ के सीटू से संबंधित संगठन तामाम संगठन काम बंद रखकर हड़ताल में शामिल होंगे। इस अवसर पर टाउन, जंक्शन, टिब्बी, संगरिया के सीटू के कार्यकर्ता शामिल हुए। सेमिनार में सीटू जिला संरक्षक कामरेड मलकीत सिंह सीटू, जिला उपसचिव कामरेड बहादुर सिंह चैहान, कामरेड जसविंदर सिंह टिब्बी, कामरेड हरजी वर्मा, बसंत सिंह, कामरेड रामचंद्र संगरिया, कामरेड शिवकुमार ने अपनी बात रखी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।