नशा मुक्ति के लिए विचार गोष्ठी का किया आयोजन

0
153

हनुमानगढ़। संकल्प फाउंडेशन द्वारा हनुमानगढ़ जंक्शन में अधिवक्ताओं के साथ मिलकर हनुमानगढ़ जिले में बढ़ रहे नशे पर रोक लगाने को लेकर के एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने हनुमानगढ़ जिले में बढ़ रहे नशे के अपराधों पर चिंता जताई और इस पर सभी ने एक सार्थक चर्चा कर आने वाले दिनों में सभी ने अपना अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनेश दाधीच ने की और इसका संचालन महासचिव विजय सिंह चौहान द्वारा किया गया। गोष्टी में हनुमानगढ़ जिले में 18 वर्ष से कम बच्चों का नशे की अपराधों में संलिप्त होना एवं मेडिकल नशे व स्मैक/हीरोइन जैसे खतरनाक नशे पर अंकुश लगाने पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं विशिष्ट लोक अभियोजक दिनेश दाधीच ने सभी अधिवक्ताओं को भी नशे के विरुद्ध अपराधों को रोकने के लिए एवं युवा पीढ़ी को बचाने के लिए इस अभियान में शामिल होने की अपील की तथा नशे के विरुद्ध अपराध से संबंधित कानून की जानकारी दी तथा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को जागरूक करने की आवश्यकता बताई।

जिसमें राजकीय अधिवक्ता संदीप ठक्कर ने घर-घर में इसका संदेश पहुंचाने और प्रत्येक वर्ग को इस अभियान के साथ जोड़ने की आवश्यकता बताई। वरिष्ठ अधिवक्ता भगवानदास रोहिल्ला ने भी बढ़ रहे नशे के विरुद्ध महिलाओं को भी आगे आकर अपने बच्चों पर ध्यान देने और अपने अपने परिवार में नशे के विरुद्ध जागरूकता लाने की आवश्यकता बताई। एडवोकेट नितिन छाबड़ा ने नशे के विरुद्ध अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु इससे संबंधित कानून की जानकारी दी तथा इसे और सख्ती से पालन करवाने की आवश्यकता बताई। फाउंडेशन के महासचिव विजय सिंह चौहान ने बताया कि संकल्प फाउंडेशन द्वारा आने वाले समय में समाज के प्रत्येक वर्ग के साथ अलग-अलग बैठक कर नशे के विरुद्ध जागरूक करने हेतु विचार विमर्श किया जाएगा तथा स्कूलों में चलाए जा रहे अभियान को पूरे जिले में चलाकर एवं विभिन्न महाविद्यालयों एवं वार्ड में नुक्कड़ सभा के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जाएगा तथा युवा पीढ़ी को जागरूक करने हेतु प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी जिसके माध्यम से युवाओं को नशे के विरुद्ध हो रहे दुष्परिणामों की जानकारी दी जा सके। विचार गोष्ठी में संकल्प फाउंडेशन के पदाधिकारी पंडित जसवीर शर्मा, रामनिवास मांडण, राजेश मदान, दीपक कश्यप, एडवोकेट अशोक छोडा, एडवोकेट विजय गोंद, एडवोकेट दुलीचंद, एडवोकेट विनोद कुमार, आदि उपस्थित थे सभी ने अपने विचार रखे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।