हिंदी साहित्य भारती द्वारा संगोष्ठी आयोजित

0
707

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में हिंदी साहित्य भारती ने ,वसंत पंचमी निमित्त कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राज कुमार सेन ‘राज़’ की अध्यक्षता और हिंदी साहित्य भारती जिला इकाई के संरक्षक आदरणीय मोहन शर्मा व उपाध्यक्ष रंजना चाहर के सानिध्य में संगोष्ठी हुई| प्रारंभ में जिला कार्यकारिणी सदस्य निशा आचार्य और कविता जाट ने सरस्वती वंदना की और इसके बाद उपस्थित सभी सदस्यों ने केन्द्रीय महामंत्री की रिकोर्डेड मातृ वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम और इसी के साथ जिलाध्यक्ष राज कुमार सेन ‘राज’ ने ‘ए मां हमको ऐसा वर दो’ स्वरचित प्रार्थना और कविता जाट ने ‘बदलती मानवता’ पर निशा आचार्य ने ‘ख्वाहिश’ पर सोनिया शर्मा ने ‘प्रेम की सार्थकता’ पर इसी के साथ रंजना चाहर ने ‘बेटियों’ पर व सत्यनारायण जी ने ‘शहीदों’पर अपनी स्वरचित रचनाएं प्रस्तुत की और अंत में जिला इकाई संरक्षक मोहन शर्मा ने जीवन की सफलता में ‘नैतिक मूल्यों के महत्व’ से अवगत करवाया और इस कार्यक्रम में साथ दर्शक गणों में नीलम शर्मा और विनय शर्मा आदि भी उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष ‘ राज’ ने आगामी कार्यक्रमों की योजना बताई जिन पर सदस्यों से चर्चा हुई । हिन्दी साहित्य भारती हिन्दी को समर्पित अन्तर्राष्ट्रीय संस्था है जो नयी पीढी में हिन्दी की गौरवशाली परम्परा को आगे अक्षुण्ण बनाऎ रखने के लिए प्रेरित करेगी । कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष मोहन जी शर्मा के उद्बोधन से हुआ । अतिथियों का आभार कविता जाट ने प्रकट किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।