राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय हनुमानगढ पर संगोष्ठी का आयोजन

0
1261
हनुमानगढ। शुक्रवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर के तत्तवाधान में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय हनुमानगढ पर जिला स्तरीय सचिव, संयुक्त सचिव तथा कोषाध्यक्ष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिला मुख्यालय के समस्त स्थानीय संघवार सत्र् 2020-21 में गुणात्मक व संख्यात्मक वृद्वि का मूल्यांकन व उपलब्धि का विस्तारपूर्वक सभी सचिव एवं संयुक्त सचिव से चर्चा की गई तथा कमी को सुधार हेतु बताया गया। बैठक में जिन स्थानीय संघ द्वारा अपना लक्ष्य पूर्ण किया गया उनको बधाई दी गयी। सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्र सिंह भाटी द्वारा संख्यात्मक व गुणात्मक वृद्वि पर चर्चा करते हुए सुधार हेतु निर्देष प्रदान दिये तथा कोरोना काल के दौरान जिला तथा उपखण्ड प्रशासन से साथ दिये गये सहयोग की सराहना की गई जिसकी बधाई दी गई। संगोष्ठी में स्काउट गाइड के बच्चो को आॅनलाईन प्रतियोगिताओ में सहभागिता करवाने हेतु स्थानीय संघ के सदस्यों को निर्देशित किया गया साथ ही मण्डल चीफ कमिश्नर डाॅ विजयशंकर आचार्य द्वारा जिले व स्थानीय संघ के कोरोना काल के दौरान किये कार्यो की सराहना की गई। संगोष्ठी के अन्त में सी.ओ स्काउट भारत भूषण द्वारा आये सभी मण्डल स्तरीय अधिकरीगणों का आभार व्यक्त किया तथा स्थानीय संघो से आये सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर कोरोना काल के दौरान मास्क तथा स्थानीय पशासन के कार्यो में सहयोग करने वाले सभी स्काउटर गाइडर, स्काउट गाइड  रोवर रेंजर का सम्मान किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।