हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में मंगलवार को ‘भ्रष्टाचार मुक्त समाज’ विषय पर सेमीनार और एमए जियोग्राफी प्रिवियस और फाइनल ईयर के यूनिवर्सिटी टॉपर्स का सम्मान कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के जिला उपअधीक्षक नरेश गेरा (डीएसपी) थे। अध्यक्षता बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के डायरेक्टर तरुण विजय ने की। चेयरमैन आशीष विजय, वाइस चैयरमैन रौनक विजय, प्रशासक परमानंद सैनी, प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा सहित अन्य व्याख्यातागण मौजूद थे। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के जिला उप अधीक्षक नरेश गेरा (डीएसपी) ने कहाकि रिश्वत लेना और रिश्वत देना दोनों ही अपराध है। इसलिए युवाओं को विद्यार्थी जीवन में ही यह संकल्प लेना चाहिए वे भविष्य में कभी न तो रिश्वत लेंगे और न ही देंगे। रिश्वतखोर को समाज हेय नजर से देखता है। क्योंकि यह अनैतिक है, गैरकानूनी है।
धार्मिक भाषा में कहें तो रिश्वत लेना पाप की श्रेणी में आता है। आम जनता को स्वच्छ शासन देना लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित सरकार का दायित्व है। इसलिए अधिकारियों और कर्मचारियों को जवाबदेह बनाने के लिए एंटी कॅरप्शन ब्यूरो का प्रावधान है ताकि अगर कोई अधिकारी व कर्मचारी काम के बदले रिश्वत की डिमांड करे तो वे रिश्वत राशि न देकर सीधे एंटी कॅरप्शन ब्यूरो कार्यालय में शिकायत करें। एसीबी की टीम शिकायत को सत्यापित कर उचित कार्रवाई करती है। डीएसपी नरेश गेरा ने युवाओं से कहाकि अगर कहीं पर इस तरह की स्थिति आए तो वे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत करें ताकि भ्रष्टाचार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों की तारीफ करते हुए कहाकि यहां के विद्यार्थी अनुशासन, शैक्षिक व गैर शैक्षिक गतिविधियों में अव्वलता के लिए जाने जाते हैं। इन विद्यार्थियों से मिलकर अच्छा लगा। बेबी हैप्पी एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर तरुण विजय ने कहाकि डीएसपी नरेश गेरा सुलझे हुए और ईमानदार पुलिस अधिकारी की छवि रखते हैं।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में इनकी नियुक्ति से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। उन्होंने कॉलेज के एमए प्रिविसय और फाइनल के टॉपर्स स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए कहाकि साल भर मेहनत और लगन से पढ़ाई करने का परिणाम है कि वे महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की वरीयता सूची में अपना नाम शुमार करने में सफल रहे। आगे भी वे इस परिणाम में जारी रखेंगे, ऐसी अपेक्षा है। मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन आशीष विजय ने कहाकि कॉलेज में शिक्षा को लेकर बेहतर वातावरण मुहैया करवाने के लिए मैनेजमेंट कटिबद्ध है। हर संकाय में हमारे विद्यार्थी यूनिवर्सिटी टॉप कर रहे हैं, यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। मेधावी विद्यार्थियों को समुचित प्रोत्साहन देने में प्रबंधन सदैव अग्रणी रहता है। वाइस चेयरमैन रौनक विजय ने कहाकि जब इस तरह के कार्यक्रम में टॉपर्स का सम्मान होता है तो बाकी को भी प्रेरणा मिलती है। प्रशासक परमानंद सैनी ने कहाकि एसीबी के डीएसपी नरेश गेरा ने बेहतरीन तरीके से युवाओं का मार्गदर्शन किया है। कॉलेज में समय-समय पर अलग-अलग प्रोफेशन से जुड़ी शख्सियतों को सुनकर युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक ने कहाकि आज का यह कार्यक्रम भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण में महत्ती भूमिका निभाएगा। उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा ने आभार जताया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।