बैंक ऑडिट पर सेमिनार आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए महत्वपूर्ण अनुभव

44

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ शाखा ऑफ़ आईसीएआई द्वारा बैंक ऑडिट के विषय पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जयपुर से सीए विजय कुमार अग्रवाल, सीए सुरेंद्र सिंह धाकड़ और दिल्ली से सीए विवेक खुराना मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। इन विशेषज्ञों ने बैंक ऑडिट से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं और तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। हनुमानगढ़ शाखा के चेयरमैन सीए ललित कुमार गर्ग ने बताया कि ऐसे आयोजन न केवल सीए मेंबर्स के ज्ञान में वृद्धि करते हैं बल्कि उनके व्यावसायिक कौशल को भी मजबूत बनाते हैं। इस सेमिनार में जिले से लगभग 100 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने भाग लिया, साथ ही जिले के बाहर से भी कई सीए मेंबर्स ने इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सेमिनार में स्पीकर्स ने बैंक ऑडिट से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला। इनमें एलएफएआर (लॉन्ग फॉर्म ऑडिट रिपोर्ट), ऑडिट प्लानिंग, कृषि ऋण से संबंधित नियम एवं बैंकिंग ऑडिट में आने वाली चुनौतियों का विश्लेषण शामिल था।

विशेषज्ञों ने इन विषयों को बेहद सरल और व्यावहारिक भाषा में समझाया, जिससे उपस्थित मेंबर्स को बैंक ऑडिट की जटिल प्रक्रियाओं को बेहतर तरीके से समझने में सहायता मिली। सीए विवेक खुराना ने बैंक ऑडिट की तैयारी, जोखिम प्रबंधन और ऑडिट रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया पर विशेष रूप से जानकारी साझा की। वहीं, सीए विजय कुमार अग्रवाल और सीए सुरेंद्र सिंह धाकड़ ने ऑडिट प्लानिंग, कृषि ऋण ऑडिट और वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव पर महत्वपूर्ण टिप्स दिए। हनुमानगढ़ शाखा के उपाध्यक्ष सीए हर्ष जिंदल, सचिव सीए कमल जैन, कोषाध्यक्ष सीए रमेश कुमार, सिकासा अध्यक्ष सीए रमन गर्ग, कार्यकारी सदस्य सीए यश संदीप मित्तल, सीए जे पी हिंसारिया, सीए योगेश गौर सीए माणिक बंसल सीए अनुभव बंसल सीए ललित गर्ग सीए गौरव बाघला तथा अन्य सीए सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस प्रकार के और भी सेमिनार आयोजित किए जाएंगे, जिससे जिले के सभी सीए सदस्यों को लाभ मिल सके और हनुमानगढ़ की आईसीएआई शाखा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके। सेमिनार के अंत में उपस्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने कार्यक्रम की सराहना की और इसे ज्ञानवर्धक बताया। उन्होंने कहा कि बैंक ऑडिट जैसे जटिल कार्य को सरल भाषा में समझाने का प्रयास बेहद उपयोगी रहा। इस आयोजन से सभी मेंबर्स को नए नियमों और प्रैक्टिकल दृष्टिकोण की समझ मिली, जिससे वे अपने पेशेवर कार्यों में अधिक दक्षता ला सकेंगे। हनुमानगढ़ शाखा की यह पहल क्षेत्र के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है और इससे उनके करियर एवं कार्यक्षेत्र में नयापन और विशेषज्ञता आने की उम्मीद है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।