स्व. अशोक पुनिया की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

0
29
हनुमानगढ़। शनिवार को जंक्शन के जाट भवन में स्व. अशोक पुनिया की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ विधायक गणेशराज बंसल, निवर्तमान सभापति सुमित रणवा, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कसर, पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रवीण बिश्नोई, पूर्व पार्षद भूपेंद्र नेहरा, सुशील नैन, एडवोकेट गौरीशंकर माक्कड़, किसान यूनियन अध्यक्ष रेशम मानुका, रायसाहब मल्लड़खेड़ा और केशव पुनिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उक्त शिविर में 220 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। विधायक गणेशराज बंसल ने कहा कि दिवंगत परिजनों की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन करना एक महान और प्रेरणादायक कार्य है। उन्होंने रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताते हुए युवाओं से समाज सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
निवर्तमान सभापति सुमित रणवा ने स्व. अशोक पुनिया के समाज के प्रति योगदान को याद करते हुए कहा कि वे सामाजिक क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहे और उनके द्वारा किए गए कार्य आज भी प्रेरणा देते हैं। उन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने अपने संबोधन में रक्तदान को “महादान” की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवन बचाने का सबसे पवित्र कार्य है, और इससे बड़ा पुण्य कोई नहीं हो सकता। उन्होंने युवाओं को नियमित रूप से रक्तदान करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की सलाह दी।
शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। कई सामाजिक संगठनों और युवाओं ने अपना समर्थन दिया। आयोजन समिति के सदस्यों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न भेंट किए। शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में रक्तदान के महत्व को जागरूक करना था। आयोजकों ने बताया कि इस शिविर से एकत्रित रक्त जिला अस्पताल और विभिन्न जरूरतमंद संस्थाओं को प्रदान किया जाएगा। इस पुनीत अवसर पर सभी वक्ताओं ने स्व. अशोक पुनिया के सामाजिक योगदान को याद किया और आयोजको के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में आपसी सहयोग और मानवता को बढ़ावा देने का एक उत्कृष्ट माध्यम हैं। उक्त शिविर को सफल बनाने में देवेंद्र पुनिया, संदीप पुनिया,ओपी नैन, हरप्रीत ग्रेवाल, सुधीर नैन, संदीप स्वामी, संदीप नैन सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।