हनुमानगढ़। अग्रवाल समाज समिति महिला इकाई द्वारा जंक्शन के सरस्वती कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आत्मरक्षा कौशल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के तहत प्रशिक्षिका गायत्री ने छात्राओं को आत्मरक्षा के विभिन्न दांव-पेंच सिखाए। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बेटियों को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था, ताकि वे किसी भी आपातकालीन स्थिति में अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें और किसी पर निर्भर न रहें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठ सदस्य सुभाष गर्ग एवं विक्रम बंसल ने शिविर का अवलोकन किया।
अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा के टिप्स और तकनीक सीखने से छात्राओं में आत्मविश्वास और सुरक्षा का एहसास होगा, जो भविष्य में उनके लिए बेहद लाभकारी साबित होगा।
महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. श्यामसुंदर शर्मा ने कहा कि आजकल बढ़ती हुई आपराधिक घटनाओं को देखते हुए आत्मरक्षा का प्रशिक्षण जरूरी है। इस प्रकार के शिविरों से छात्राओं को अपनी सुरक्षा के प्रति सजगता और विश्वास मिलेगा। यह प्रशिक्षण उनके लिए किसी भी चुनौती का सामना करने में सहायक होगा।
इस अवसर पर अग्रवाल महिला समिति की अन्य सदस्याओं में विधि मंत्री सरोज अग्रवाल, सचिव मोनिका जिंदल, सहसचिव मनीषा सिंगला, संगठन मंत्री वनिता सिंगला, सांस्कृतिक मंत्री रेखा बंसल, राज मित्तल, मीना गर्ग, रिनू बंसल, संतोष बंसल तथा संरक्षण मंडल के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट मंजुला गर्ग और दर्शना अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।