शाहपुरा शाहपुरा जिला बचाने को लेकर समिति का गठन कर अध्यक्ष का चयन किया गया जानकारी के अनुसार जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में बड़े स्तर पर आंदोलन करने को लेकर संघर्ष समिति का गठन कर दुर्गा लाल राजोरा को सर्वसमिति से अध्यक्ष चुन लिया गया इस मौके पर अंबेडकर मंच एवं विकलांग समिति ने ब्राह्मण विप्र समाज द्वारा अपना समर्थन प्रस्तुत किया।बैठक में स्टांप वेंडर संघ प्रॉपर्टी व्यावसायिक संघ व्यापार मंडल संगठन हार्डवेयर संगठन शाहपुरा स्पोर्ट्स क्लब सीए क्लब, सांवरिया सेठ मित्र मंडल सिख समाज पूज्य सिंधी समाज नगर पालिका शाहपुरा पार्षद अमजद खान कोली समाज विकास संस्थान लक्षकार समाज विट्ठल रामदेव सेवा समिति ईमित्र संघ शाहपुरा गणेश उत्सव समिति शाहपुरा माहेश्वरी समाज शाहपुरा कपड़ा व्यापार संघ शाहपुरा किसान केसरी संघ शाहपुरा अखिल भारतीय रेगर महासभा शाहपुरा सिखवाल समाज शाहपुरा दिव्यांग सॉन्ग शाहपुरा प्रजापति समाज विकास समिति शाहपुरा तेली साहू समाज शाहपुरा रघुवंशी नायक समाज विकास समिति शाहपुरा मेवाड़ क्षत्रिय महासभा शाहपुरा शाहपुरा जिला वालीबॉल एसोसिएशन विप्र सेना शाहपुरा रचना सुनील मिश्रा नेता प्रतिपक्ष शाहपुर नगर परिषद अंबेडकर विचार मंच शाहपुरा सहित कहीं सामाजिक अग्रिम संगठनों ने जिला बचाओ आंदोलन के लिए अपने लेटर पैड पर अभिभाषक संस्था शाहपुरा को समर्थन देकर बैठक में भाग लियाऔर अपने विचार व्यक्त किये।
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।