महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कक्षा 1 की लाटरी के माध्यम से 30 बच्चो का चयन

0
679
हनुमानगढ़। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में राज्य सरकार के निर्देशानुसार कक्षा एक में प्रवेश हेतु मंगलवार को लाटरी निकालकर एडमिशन प्रक्रिया आरम्भ की गई। लॉटरी प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से समपन्न करवाने के लिये शिक्षा विभाग से अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रणवीर शर्मा, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य अश्विनी पारीक, नवीन मिढ़ढा, पार्षद रणजीत कौर ने सहयोग किया। लॉटरी प्रक्रिया में बच्चों के अभिभावकों के द्वारा लॉटरी सबके सामने निकलवाई गई। विद्यालय के प्रिंसीपल गुरमीत सिंह बराड़ ने बताया कि राजस्थान के 33 जिला मुख्यालय और ब्लॉक लेवल पर गठित 205 अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में प्रवेश के लिए 15 जुलाई तक आवेदन लिये गये थे । जिसमे कक्षा 1 की लाटरी प्रकिया आज पूर्ण की गयी कक्षा 6 के लिए लॉटरी 22 जुलाई 2021 को निकाली जाएगी। जबकि कक्षा 7 से 8 के लिए लॉटरी 23 जुलाई 2021 को निकाली जाएगी। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रणवीर शर्मा ने बताया कि आज कक्षा 1 के लिये 30 सीटों के लिये लॉटरी निकाली गई तथा 96 बच्चों के वेटिंग लिस्ट भी तैयार की गई है। उन्होने बताया कि अगर पूरे वर्ष में कोई भी बच्चा अपनी टीसी लेकर जाता है तो वेटिंग लिस्ट के बच्चों को प्राथमिकता दी जायेगी। विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य अश्विनी पारीक ने बताया कि अभिभावकों के हाथों से लॉटरी प्रक्रिया संपन्न करवाकर पूर्ण रूप से पारदर्शिता रखी गई है तथा  एडमिशन पाने वाले बच्चों को उज्जवल  भविष्य की शुभकामनाएं दी।विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य नवीन मिड्डा व पार्षद रणजीत कौर ने बताया की अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश के लिए अभिभावकों में काफी उत्साह व रुझान है सभी वर्ग के लोगों को इससे लाभ होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।