हनुमानगढ़। कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में चयनित शिक्षकों ने छात्र नेता महेंद्र सारस्वत के नेतृत्व में बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कंप्यूटर अनुदेशकों की जॉइनिंग देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा ही राजस्थान में पहली बार निकाली गई कंप्यूटर अनुदेशकों की भर्ती बीते एक साल से लंबित है, 18 जून 2022 को परीक्षा, प्रोविजनल रिजल्ट 31.04.2022 को आने के बाद दस्तावेज सत्यापन 27.10-2022 से 7.11.2022 तक किया गया। परीक्षा हुए लगभग 200 दिन व दस्तावेज सत्यापन होने के लगभग 60 दिन से अधिक समय हो जाने के बाद भी परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी नहीं किया गया है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर विषय की पढ़ाई मजाक साबित हो रही है। बिना कंप्यूटर शिक्षक के दिसंबर माह में अर्द्धवार्षिक परीक्षा हो गई है. मार्च में वार्षिक परीक्षा होने वाली है लेकिन कंप्यूटर विषय को पढ़ाने के लिए स्कूलों में शिक्षक ही नहीं है, बच्चे बिना शिक्षक के ही इस विषय की परीक्षा देंगे इस विषय को पढ़ाने के लिए स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक होना चाहिए लेकिन सरकार भर्ती निकलने के 11 माह बाद भी बच्चों को कंप्यूटर शिक्षक उपलब्ध नहीं करा पाई है। अभार्थी परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। प्रदेश के 10,000 से अधिक स्कूलों में कंप्यूटर लैब है इन लैब का भी बच्चों को समुचित फायदा नहीं मिल पा रहा है। शिक्षकों के अभाव में कंप्यूटर कबाड़ हो रहे हैं। इन लैब का विद्यार्थीयों को तभी फायदा मिल सकता है जब स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक हो जिससे स्व. राजीव गांधीजी का डिजीटल युग का सपना भी साकार हो सकेगा। समस्त अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द कंप्यूटर अनुदेशकों को नियुक्ति देकर राजस्थान के प्ज् बेरोजगारों को राहत प्रदान करने की मांग की है अन्यथा जयपुर में पूरे राजस्थान के अभ्यार्थी एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे और सरकार को घेरगे। इस मौके पर राजपाल गोदारा,अंजनी सारस्वत, प्रेम, विनोद, राजेन्द्र, कनुप्रिया ,नेहा, प्रियंका , हरपाल, तरुण, ओंकार मौजूद थे
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।