रंगोली में सेजल ग्रुप व भाषण में भूमिका प्रथम

1256

-रयान कॉलेज में गांधी जयंती पर भाषण व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित
हनुमानगढ़। 
जंक्शन स्थित रयान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर रंगोली एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष की भूमिका महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० संतोष राजपुरोहित ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के सहायक आचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार कुलश्रेष्ठ ने निभाई। कार्यक्रम का संयोजन सुभाष चंद्र तथा सुमीना यादव ने किया। संयोजक सुभाष चंद्र ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी के विचारों की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कुल 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों की वर्तमान समय में सार्थकता को सिद्ध करते हुए अपने विचार साझा किए। वहीं दूसरी ओर श्रीमती सुमीना यादव के अनुसार महाविद्यालय में गांधीजी के सामाजिक संदेश विषय पर रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कुल चार टीमों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने विभिन्न रंगों से गांधी जी के आदर्शों तथा संदेशों को उकरने का प्रयास किया। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ० संतोष राजपुरोहित ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि आधुनिक समय विज्ञान का युग होते हुए भी अपने अंदर गांधी जी के विचारों की महत्ता को समेटे हुए है। आज भी गांधीजी के विचार उतने ही प्रासंगिक हैं जितने स्वतंत्रता संग्राम के समय थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ० सुरेंद्र कुमार कुलश्रेष्ठ ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को बताया कि यदि हम गांधीजी के दिए हुए आदर्शों, संस्कारों और नीतियों को अपने जीवन में अपनाते हैं तो हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। हमारे राष्ट्रपिता ने सत्याग्रह और अहिंसा का जो रास्ता हमें दिखाया है, उसी रास्ते पर चलकर हम समाज में प्रेम, विश्वास, भाईचारा आदि की स्थापना कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में निर्णायक मंडल द्वारा दोनों प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की गई। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए प्रथम वर्ष की छात्रा भूमिका ने प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा करिश्मा ने प्राप्त किया। दूसरी तरफ रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सेजल, प्रभलीन, कशिश व स्वाति की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी और आरती, नूपुर, अंशुम तथा भूमिका की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विशिष्ट अतिथि डॉ० सुरेंद्र कुमार कुलश्रेष्ठ, प्राचार्य डॉ० संतोष राजपुरोहित, उप-प्राचार्य श्री अनिल शर्मा ने विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में वीरेंद्र वर्मा, बलजिंदर कौर, अरविंद कौर, हेमपुष्प, रवि कुमार, राजाराम आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।