खोड़ के ज्जबे और जुनून को देखते हुए शहरवासियों ने किया अभिनंदन

0
292

हनुमानगढ़। पर्यावरण संरक्षण व नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए साइकिल यात्रा से राजस्थान की परिक्रमा पर निकले बुजुर्ग रघुवीर सिंह कोड का स्वागत हनुमानगढ़ टाउन के पंजाबी मोहल्ला में किया गया । टाउन के लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी के अध्यक्ष अमित बंसल राधेश्याम सिंगला व राधा किशन सिंगल टीटू, स्वर्णकार सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश चंद सोनी हनुमान प्रसाद सोनी, उड़ान जन जागृति संस्थान से भारत भूषण कौशिक, राजेश दादरी, राष्ट्रीय ध्वज राष्ट्रीय सम्मान टीम के  राजेश दादरी बंसीलाल स्वामी ने माला पहनाकर व साफा पहनाकर स्वागत किया । दादरी ने बताया रावतसर तहसील के गांव खोडा के बुजुर्ग 70 वर्षीय रघुवीर खोड़ ने 23 जुलाई 2021 को रावतसर उपखंड कार्यालय से अपनी यात्रा आरंभ की । राजेश दादरी ने बताया रावतसर से रवाना होकर 24 जिलों का भ्रमण करते हुए यात्रा 17 दिनों में कर वापिस हनुमानगढ़ पहुंचे । उन्होंने बताया प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर रावतसर से हनुमानगढ़ तक  पैदल दौड़ते हुए पहुंचते परेड स्थल तक पहुचते हैं इनका जुनून देखने लायक होता हैं , इन्होंने राजस्थान प्रदेश वासियों को पर्यावरण सरक्षण व नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करने के लिए साइकिल यात्रा पर निकले । रघुवीर सिंह युवाओं के साथ साथ बुजुर्गों के लिए भी प्रेरणा सोत्र हैं । इस उम्र में इस पड़ाव में साइकिल पर राजस्थान की यात्रा करना किसी चुनौती से कम नहीं है इन्होंने नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षक, खेलकूद से शरीर को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से राजस्थान की परिक्रमा कर बच्चों युवाओं एवं आमजन में जागरूकता का संदेश दे रहे हैं । इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी अज्ञानतावश मेहनत से दूर होकर नशे की ओर जा रही है जिसे हमें बचाना है । इस मौके पर राष्ट्रध्वज राष्ट्रीय सम्मान टीम ने राष्ट्रीय गान कर उनका स्वागत अभिनंदन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।