जैश के निशाने पर पूरी दिल्‍ली, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

2338
20713

नई दिल्ली: सुरक्षा एजेंसियों ने भारत में आतंकी हमले का बड़ा अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक आतंकी संगठन देश में बड़ा हमला कर सकते हैं। इस अलर्ट में साफ तौर पर कहा गया है की पाकिस्तान के आतंकी ग्रुप अब जम्मू कश्मीर के अलावा हाई वैल्यू टारगेट पर हमला करना चाहते हैं।

जैश ए मोहम्मद के और बाकी पकड़े आतंकियों से पूछताछ में इस बात का पता चला है। अलर्ट में बताया गया है कि देश के नामी और बड़े नेता, रेलवे लाइन, तेल के डिपो,  राइट विंग से जुड़े लोग आतंकियों के निशाने पर हैं। साथ ही आर्मी और पुलिस के वो रिटायर्ड अफसर जिन्होंने आतंकवाद या फिर खालिस्तान मूवमेंट के दौरान आतंकियों की धर पकड़ की थी वो भी आतंकियों के निशाने पर हैं।

अलर्ट में सभी राज्य पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि पुराने आतंकी केसों में संलिप्त जैश,लश्कर, IM और इस तरह के आतंकी संगठन जैसे सिमी के पकड़े गए आतंकीयों पर भी निगरानी रखी जाए।

यहां है सबसे ज्यादा खतरा:
अलर्ट में बताया गया है कि दिल्ली के 29 महत्वपूर्ण स्थलों को आतंकी निशाना बना सकते हैं। इसमें इंडिया गेट, सेना भवन, राष्‍ट्रपति भवन, संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट, सरोजनी नगर बाजार, चांदनी चौक, पालिका बाजार, लोटल टेम्पल, लाल किला, दिल्ली एयरपोर्ट का पार्किंग एरिया, दिल्ली रेलवे स्टेशन, दिल्ली विश्वविद्यालय, एम्स, मॉल, सिनेमा हॉल, डिफेंस कॉलेज, अक्षरधाम मंदिर,  यहां तक की दिल्ली मेट्रो, भी आतंकी संगठनों के निशाने पर है। साथ ही अर्लट में बताया गया है की कुछ दूतावास जैसे इजरायल, यूएस,और यूके पर भी हमला हो सकता है।

सूचना जारी की गई है लोगों को थोड़ा सावधानी बरतनें की जरूरत है। ये ही नहीं मुम्बई, गुजरात, राजस्थान और अन्य सीमावर्ती राज्यों को भी अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश में हर रोज लापता होते हैं 27 बच्चे, सरकार कितनी गंभीर है?
Alert: भारतीय रेलवे ने जारी किया लेटर, सबसे बड़े आतंकवादी हमले की जताई संभावना
पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, BSF की ले रहा था तस्वीरें, मिले ये सबूत
अभी-अभी एक ‘पायलट प्रोजेक्ट’ पूरा हुआ है, अब रियल करना है, देखें PM मोदी का ये Viral Video

 

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here