प्रभारी सचिव ने किया कन्टेन्मेंट जोन का दौरा

0
250

शाहपुरा-जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने बनेड़ा उपखंड मुख्यालय पर विभिन्न कन्टेन्मेंज जोन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने जोन में सरकार के निर्देशानुसार आवागमन में सख्त पाबंदी रखते हुए सिर्फ अनुमत गतिविधियों को ही जारी रखने के निर्देश दिए। गाइडलाइन के अनुसार अलाक्षणिक संक्रमित व्यक्ति के घर को केंद्र मानते हुए निषिद्ध क्षेत्र में सख्ती में नियमानुसार राहत दिए जाने को भी कहा। उन्होने आमजन को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए जागरूक करने और पालना नहीं करने पर नियमानुसार जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उनके साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एन के राजौरा, उपखंड अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।