प्रभारी सचिव ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

0
344

शाहपुरा-जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव की गतिविधियों व जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ योजनाओं के लक्ष्य समय पर अर्जित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा, एसडीएम रिया केजरीवाल, जिला परिषद सीईओ गोपालराम बिरदा, एडीएम शहर एनके राजोरा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम जिला कलक्टर ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम व नियंत्राण को लेकर जिले में चल रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। जिला पुलिस अधीक्षक ने हेलमेट अभियान और बजरी माफिया के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान की जानकारी दी। उन्होंने अवगत कराया कि पिछले 25 दिन में मास्क नहीं लगाने व सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने पर 13 हजार से अधिक कार्रवाइयां करते हुए जुर्माना वसूला। सीएमएचओ ने पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आंकड़ों के बारे में विस्तार से बताया। जिला परिषद सीईओ ने भी गरीब कल्याण योजना के तहत विभिन्न विभागों की योजनाओं में प्रवासी कार्मिकों को नियोजित करने की जानकारी प्रदान की। प्रभारी सचिव ने विभागवार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए आमजन से जुड़े कार्यों को समय पर पूरा करने और उनकी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। वर्षाकाल में वृक्षारोपण का लक्ष्य अर्जित करने, चंबल प्रोजेक्ट में योजनानुसार गांवों को जोड़ने, विकासपथ के कार्य में तेजी लाने, किसानों को आॅर्गेनिक खेती के लिए प्रोत्साहित करने, कृषि प्रसंस्करण के कार्यों को प्रचारित करने, शहर को प्लास्टिक मुक्त करने आदि के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास किये जावें कि प्रत्येक किसान अपने घर, बाड़े या खेत पर कम से कम 5 फलदार पेड़ जरूर लगावें। अधिकारियों ने अवगत कराया कि खरीफ के पिछले मौसम में 83 हजार किसानों को 125 करोड़ मुआवजा दिया गया। बैठक के बाद जिला प्रभारी सचिव ने जिला स्तरीय कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और दर्ज शिकायतों के निवारण संबन्धी प्रक्रिया को जाना।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।