राजस्थान भवन निर्माण मजदूर युनियन का दूसरा जिला सम्मेलन समपन्न

0
660

हनुमानगढ़। राजस्थान भवन निर्माण मजदूर यूनियन हनुमानगढ़ का दूसरा जिला सम्मेलन जन शक्ति भवन हनुमानगढ़ टाउन में राजेंद्र सोनी ,केसरा राम,गुरसेवक सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुआ समेलन में पर्यवेक्षक के रुप में निर्माण यूनियन के राज्य सचिव कॉमरेड ब्रिज सुंदर जांगिड़, सीटू राज्य उपाध्यक्ष कॉमरेड रामेश्वर वर्मा रघुवीर बनोड , सीटू जिलाध्यक्ष कॉमरेड आत्मा सिंह मौजूद थे सम्मेलन की शुरुआत कॉमरेड ब्रिज सुंदर जांगिड़ ने झंडारोहण कर दी इसके बाद किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों व जनवादी आंदोलनों में शहीद हुए क्रांतिकारी साथियों और देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत वह 14 अन्य सैनिकों को  2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी समेलन का संचालन कॉमरेड बहादुर सिंह चौहान कॉमरेड बसंत सिंह ने किया समेलन का उद्घाटन भाषण में बोलते हुए कॉमरेड ब्रज सुंदर जांगिड़ ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार मजदूरों पर हमले किए जा रहे हैं करोना काल में भी निर्माण श्रमिकों को किसी भी प्रकार की सहायता नहीं दी गई जबकि सबसे ज्यादा प्रभावित निर्माण श्रमिक ही हुए थे अभी हाल ही में कांग्रेस के श्रम कल्याण विभाग द्वारा 5 जनवरी को सर्कुलर जारी कर कहा गया कि निर्माण श्रमिकों की शुभ लक्ष्मी योजना व अन्य लाभकारी योजनाओं की जांच के लिए सरपंच ग्रामसेवक व अन्य सरकारी अधिकारी द्वारा जांच की जाएगी हम इसका कड़ा विरोध करते हैं कि इस जांच में निर्माण श्रमिकों के पदाधिकारियों और लेबर कोर्ट के अधिकारियों द्वारा ही जांच की जाए और अविलंब लंबित पड़ी फाइलों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए और क्रोना काल में 328 करोड़ पचास लाख रुपए मजदूरों के  जो पैसे राज्य की गहलोत सरकार ने लिए हैं उनको तुरंत प्रभाव से मय ब्याज वापिस श्रम कल्याण बोर्ड को दिया जाए  ताकि मजदूरों की जो बकाया राशि है उन्हें तुरंत प्रभाव से मिल सके सम्मेलन में वार्षिक आय व्यय की रिपोर्ट पेश की गई जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया सम्मेलन में शुभ लक्ष्मी योजना को पुनः चालू करने छात्रवृत्ति प्रसूति आवासीय लोन दुर्घटना बीमा पेंशन आदि योजनाओं को सुचारू रूप से लागू करवाने के लिए 3 फरवरी 2022 को हनुमानगढ़ जिले का तमाम निर्माण श्रमिक एवं मनरेगा में जिन महिला श्रमिकों कि से निर्माण कामगार मंडल की कापी बनी हुई है वह तमाम लोग श्रम कार्यालय पर प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन पड़ाव डालेंगे सम्मेलन को बिरादराना संगठनों ने भी बधाई दी जिसमें नौजवान सभा के जिला सचिव कामरेड मोहन लोहरा जनवादी महिला समिति की जिला अध्यक्ष कामरेड सर्वजीत कौर और जन नाट्य मंच के कॉमरेड बीएस पेंटर सीटू के जिला अध्यक्ष कॉमरेड आत्मा सिंह ने भी संबोधित किया इसके बाद 21 सदस्य कमेटी का सर्व सहमति से गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष सुखबीर सिंह कोषाध्यक्ष बसंत सिंह सचिव बहादुर सिंह चौहान उपाध्यक्ष राजेंद्र सोनी, जरनैल सिंह सुरेंद्र सिंह वकील सिंह बग्गा सिंह केसरा राम मदन सिंह जसविंदर सिंह बाबूलाल उप सचिव महेंद्र सिंह सेवक सिंह सुरेश जोड़ियां रामचंद्र , व कमेटी सदस्य रोशनलाल हरिराम पेंटर चिन्नू राम वर्मा जितेंद्र दास को चुना गया सम्मेलन का समापन कॉमरेड शेर सिंह शाक्य कॉमरेड मलकीत सिंह ने किया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।