ठंड से कांपा आधा देश, 118 साल में दिसंबर में दूसरी बार आई ऐसी सर्दी

0
517

नेशनल डेस्क: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। मौसम के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। प्रदेश के कई जिलों में पारा जमाव बिंदू पर पहुंच गया है। सर्दी के कारण लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के सभी जिलों में दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

प्रदेश के फतेहपुर,चूरू और पिलानी में तापमान जमाव बिंदु से नीचे पहुंच गया है। फतेहपुर में बीती रात तापमान माइनस 3 डिग्री पहुंच गया, वहीं पिलानी में रात का तापमान 0.5 डिग्री एवं चूरू में 1.2 डिग्री पहुंचने से लोगों की कंपकंपी छूट गई। सीकर का तापमान बीती रात 0 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं प्रदेश के एकमात्र पवर्तीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में तापमान 1 डिग्री दर्ज किया गया। फतेहपुर और माउंट आबू में गुरूवार को सुबह जब लोग अपने जगे तो उन्हे वाहनों पर बर्फ की चादर नजर आई।

श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और भरतपुर जिलों में सुबह 10 बजे तक कोहरा छाया रहा। लोग अलाव तापकर सर्दी से राहत का जुगाड़ करते नजर आए। जयपुर और अलवर में तेज सर्दी का असर स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों पर भी नजर आ रहा है।

वहीं देश की राजधानी दिल्ली में लगातार लुढ़कते पारे के साथ कंपकंपाने वाली ठंड हो रही है। दिल्ली में दिसंबर की सर्दी रिकॉर्ड तोड़ रही है। ठंड का आलम यह है कि 1901 के बाद दूसरी बार ऐसा हो सकता है, जब दिसंबर के महीने में सबसे ज्यादा सर्दी हो रही हो।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..