आवारा पशुओं को 11 टन गुड़ खिलाने पर लगी मुहर

284

हनुमानगढ़। श्री बालाजी रसोई की बैठक सोमवार को जंक्शन में आयोजित हुई। बैठक में आवारा पशुओं को 11 टन गुड़ खिलाने के निर्णय पर सर्वसम्मति से मुहर लगी। श्रीबालाजी रसोई के सदस्यों ने बताया कि समिति नव वर्ष पर गुड यात्रा का आगज कर ठण्ड के दिनों 11 टन गुड आवारा पशुओं को खिलायेगी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सर्दी में जो आवारा पशु है उन्हें खाने की दिक्कत  का सामना करना पड़ रहा है उन्हें ठंड से बचाने के लिए गुड बहुत उपयोगी  है इसलिए बेजुबानों की मदद की पहल करते हुए श्री बालाजी रसोई में बड़े स्तर पर अपनी सेवाएं देते हुए यह ऐलान किया है कि 1 जनवरी से 7 दिनों के भीतर खिलाया जाएगा। इसमें जन सहयोग भरपूर होगा वह सभी सदस्य पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से  इस पर मोहर लगाई  तथा समाज वासियों को भी ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की अपील की गई है  जिसके उपरांत कई लोगों ने सहयोग की घोषणा भी कर दी है। इस मौके पर  प्रभारी पवन पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस गुड का संग्रह 10 दिन पहले से इकट्ठा  करना शुरू किया जाएगा । बैठक में मौजूद अध्यक्ष जगदीश राठी, सचिव गुरसेवक सिंह, प्रभारी नवीन बाकोलिया, सह सचिव जितेंद्र,  उपाध्यक्ष लवकेश, बस यात्रा प्रभारी नरेश सोनी  दीपक राजपूत , बंटी तनेजा आदि मौजूद रहे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।