राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन, गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग

0
29

हनुमानगढ़, : बहुजन समाज पार्टी (BSP) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला कलैक्ट्रेट परिसर में एक जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का आयोजन पार्टी के जिला अध्यक्ष महावीर सहजीपुरा व जोन प्रभारी प्रेम कुमार नायक के नेतृत्व में किया गया, जिसमें पार्टी के समर्थकों ने गृहमंत्री अमित शाह को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की। प्रदर्शनकारी बसपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री के खिलाफ विभिन्न आरोपों को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने तख्तियों और बैनरों के माध्यम से अपने विरोध को जोरदार तरीके से व्यक्त किया। उनका आरोप था कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा उठाए गए कुछ विवादास्पद कदमों और बयानबाजियों से समाज में असहमति और तनाव बढ़ा है। जोन प्रभारी प्रेम कुमार नायक ने कहा कि गृहमंत्री ने भारतीय संविधान और लोकतंत्र के मूल्यों के खिलाफ कई ऐसे निर्णय लिए हैं, जो समाज में असमानता और भेदभाव को बढ़ावा देते हैं। महावीर सहजीपुरा ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह के निर्णयों और कार्यों ने आम जनता और विशेषकर समाज के पिछड़े वर्गों के बीच विश्वास की कमी पैदा की है।

उन्होंने कहा कि BSP पार्टी हमेशा सामाजिक न्याय, समानता और भाईचारे के लिए संघर्ष करती रही है, और इस बार भी वह अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठा रही है। ज्ञापन में मांग की गई कि गृहमंत्री के खिलाफ तुरंत जांच शुरू की जाए और उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि BSP देश में व्याप्त असमानताओं और सामाजिक भेदभाव को समाप्त करने के लिए हमेशा संघर्ष करती रहेगी।इस दोरान जोन प्रभारी सीताराम सीला, जिला प्रभारी रामप्रसाद मैहरडा, जिला प्रभारी प्रेमनाथ सपेरा, जिला उपाध्यक्ष संजय बाल्मीकि, जिला महासचिव रामप्रताप कांवलिया, जिला सचिव सुरेंद्र परिहार, पूर्व जॉन प्रभारी बनवारी लाल चालिया, विधानसभा प्रभारी महावीर नायक, विधानसभा प्रभारी संदीप पटीर, विधानसभा अध्यक्ष शंकर नायक, विधानसभा अध्यक्ष रामगोपाल परिहार, पीलीबंगा प्रभारी कालूराम पटीर,निराणा राम सरपंच, विजय किलानिया, दलीप बीबान, ताराचंद परिहार, अमर सिंह तलवाड़ा, ताराचंद नायक, महेंद्र कुमार, मनीराम सारड़ीवाल, बीरबल घोटड़, दलीप गुडेसर, राजकुमार मैहरडा, महावीर धानिया, रामकिशोर, भूराराम, रामलाल बाबरी, धनपत चौपड़ा, सुनिल कुमार, महेंद्र ढाल, जीवराज सहित बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।