एसडीपीआई ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

294

संवाददाता भीलवाड़ा। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इण्डिया शाहपुरा के पार्षद यूसुफ मोहम्मद के नेतृत्व में त्रिमूर्ति चौराहे पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।उन्होंने कहा कि भारत से कहीं ज्यादा गरीब देशों में भी पेट्रोल डीजल और रसोई गैस हमारे देश से कम मूल्य पर उपलब्ध है लेकिन भारत जैसे प्रगतिशील देश में इस तरह की लूटमार बीजेपी सरकार द्वारा की जा रही है। केंद्र सरकार देश देश की गरीब जनता को राहत पहुंचाने में विफल है । एसडीपीआई के विधानसभा अध्यक्ष शहाबुद्दीन सिलावट ने बताया कि 2014 में 10 रूपये 38 पैसे प्रति लीटर टैक्स था जबकि वर्तमान में बढ़कर 32.90 रूपये प्रति लीटर टैक्स हो गया है। इस समय आम जनता कोरोना की मार झेल रही है वही केंद्र सरकार द्वारा तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है । जिससे आम जनता परेशान है। पार्टी ने मांग की है कि पेट्रोल, डीज़ल, रसोई गैस की कीमतों में कमी कर आम जनता को राहत दिलाई जावे । विरोध प्रदर्शन में नगर अध्यक्ष ताजुद्दीन उस्ता, समाजसेवी नफीस सिलावट, बाबू अंसारी, सिराजुद्दीन शाह सहित एसडीपीआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।