आरोग्यम स्वास्थय सप्ताह के तहत की 60 से अधिक लोगों की जांच

0
230

हनुमानगढ़। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन के अंतर्गत पारिवारिक समरसता समिति के तत्वाधान में 11 से 16 अप्रैल तक आरोग्यम स्वास्थ्य सप्ताह मनाया जा रहा है। उक्त सप्ताह के तहत अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन ने थायरोकेयर के साथ मिलकर 60 से भी अधिक जांच मात्र 700 में की गई। माहेश्वरी महिला मंडल हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा उक्त प्रकल्प की शुरूवात जंक्शन दुर्गा मंदिर धर्मशाला से की। आरोग्यम स्वास्थय सप्ताह का शुभारम्भ समाज के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा भगवान महेश के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया। हनुमानगढ़ प्रोजेक्ट हैड हंसा चित्तलांगिया ने बताया शिविर के शुभारम्भ पर बुधवार को 70 से भी अधिक लोगों के ब्लड सैंपल एकत्रित किये गये जिसमें नेशनल लैब के संचालक दिनेश गुप्ता के सहयोग से उक्त कार्य को किया गया। कार्यक्रम में इंदु बियानी, संजू बियानी, रेनू ढुढाणी, संगीता राठी, अरुणा मोहता, विद्या मोहता, सुधा मोहता, सुमन मोहता, मधु लखोटिया, मंजू लखोटिया, पुष्पा राठी, पूजा राठी, रेनू सोमानी के साथ समाज के वरिष्ठ सदस्य नारायण राठी, शिवभगवान, ढुढाणी, रतन बियानी, कमल सोमानी सहित समाज के अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।