हनुमानगढ़। बीकानेर संभाग को नशा मुक्त करने के लिए चलाये जा रहे मंशा कार्यक्रम के तहत गुरूवार को जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड हनुमानगढ़ द्वारा नशामुक्ति जन जागरूकता कार्यशाला व जन जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जंक्शन सैक्टर 6 स्थित राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी विरेन्द्र कुमार गौतम, विशिष्ट अतिथि परीविक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी सुश्री अंकिता थे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि समाज में फैल रहे नशे जैसी कुरीति से दूर रहने के लिए बच्चों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जीवन निर्माण एवं भविष्य को सही दिशा में ले जाने के लिए बच्चों को नशे से दूर रहना चाहिए। प्यार एवं समझाइश से नशा ना करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होने कहा कि मानव जीवन अनमोल है, इसे नशे के लिए गंवाना महज पागलपन है। नशा करने वाला व्यक्ति अपने साथ साथ परिवार का जीवन भी बर्बाद कर देता है। विद्यार्थी नशे व अन्य बुराइयों से दूर रहकर अपने भविष्य को उज्ज्वल कर सकते है। कार्यशाला के पश्चात साईकिल रैली को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी विरेन्द्र कुमार गौतम, परीविक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी सुश्री अंकिता, प्रकाश शास्त्री, बृजमोहन सोखल, सीओ स्काउट भारत भूषण द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साईकिल रैली शहर के मुख्य मुख्य मार्गाे से होती हुई आमजन को नशामुक्ति का संदेश देते हुए कलैक्टैट स्थित गांधी पार्क में समपन्न हुई। इस मौके पर स्टॉफ मुंशीराम, धनराज, उषा बब्बर, मोनिका, रेणु बाला, सोहनलाल गोदारा, नेहा मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।