स्काउट प्रशिक्षण एवं चिंतन शिविर आयोजित

252

संवाददाता भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शाहपुरा की ओर से स्काउट गाइड प्रशिक्षण व चिंतन शिविर का शुभारंभ प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर (गाइड)रीता धोबी ने किया। कार्यक्रम राजस्थान निजी स्कूल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड के मुख्य आतिथ्य, भंवर लाल शर्मा की अध्यक्षता एवं पार्षद पार्षद राजेश सोलंकी, कमलेश धाकड़, भानु प्रताप सिंह के विशिष्ठ आतिथ्य में शुरू हुआ।
प्रतियोगिता आयोजित:-शिविर में निबंध, पोस्टर, क्वीज, देशभक्ति गीत प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें क्रमश: केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल के धनराज कहार, आरती तेली, अनिल कहार, आयुषी, कोमल कहार प्रथम व नेहा सोनी, सुमन माली द्वितीय स्थान पर रही। इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा से द्वितीय स्थान पर दीपिका कंडारा, रिंकू कहार, पिंकी प्रजापत, संजना रेगर रहे। तृतीय स्थान में किशन धाकड़, सुनीता कहार रही।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।